Rajasthan News: चूरू की जेल में कैदियों के पास मिला मोबाइल, पुलिस को देखते एक कैदी मुंह में निगला सिम

पुलिस के पास लगातार इनपुट आ रहे थे कि राजगढ़ उपकारागृह में बंद कैदी गैंगस्टर रोहित गोदारा से जुड़े हुए हैं. जो लगातार मोबाइल फोन से गतिविधियों का संचालन कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Mobile Phone Found In Churu Jail: जेल में कैदियों के पास मिला मोबाइल

Mobile Phone Found In Churu Jail: चूरू के राजगढ़ उपकारागृह में सर्च अभियान के दौरान कैदियों के पास से मोबाइल फोन, एक डोंगल और एक मोबाइल चार्जर बरामद किया गया है. जानकारी के मुताबिक, हत्या के मामले में जेल में बंद कैदी के पास से मिले मोबाइल फोन की बरामदगी हुई है. वहीं, एक कैदी ने कीपैड मोबाइल फोन से सिम निकालकर गटक गया. लगभग पांच घंटे तक चले सर्च अभियान के दौरान जेल के कोने -कोने में तलाशी ली गई.

रोहित गोदारा से जुड़े गैंगस्टर जेल में बंद

थानां अधिकरी पुष्पेंद्र सिंह झाझडिया ने बताया कि हार्डकोर अपराधियों की ओर से जेल से अपराध संचालन की सूचना मिलने पर प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने जेल में सर्च अभियान चलाया. पुलिस के पास लगातार इनपुट आ रहे थे कि जेल में बंद कैदी गैंगस्टर रोहित गोदारा से जुड़े हुए हैं. हत्या के मामले में आशीष पंडित भी जेल में बंद है. इसके अलावा हत्या से जुड़े मामले में अन्य खूखार अपराधी भी जेल में हैं जो लगातार मोबाइल फोन से गतिविधियों का संचालन कर रहे हैं.

Advertisement

एक स्मार्ट फोन और एक कीपैड मोबाइल मिला

जिला पुलिस अधीक्षक की ओर से गठित टीम  लगातार निगरानी कर रही थी. इसके बाद एक प्लान के तहत जेल में सर्च अभियान चलाया गया. जेल की सभी बैरक, बाथरूम टॉयलेट, पंखे और स्विच बोर्ड आदि को खोल-खोल कर बारीकी से तलाशी ली गई. तलाशी में जेल में बंद हत्या के मामले में आरोपी विनोद धयाला गुर्जर और अंकित जाट के कब्जे से एक एंड्रॉइड फोन, कीपैड फोन, एक डोंगल व एक मोबाइल चार्जर बरामद किया है. जप्त किए गए मोबाइल फोन और सिम की जांच कर दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. 

Advertisement

पूछताछ के कैदी ने निगली सिम

पुलिस ने बताया कि सर्च अभियान के दौरान हत्या के आरोप में जेल में बन्द कैदी अंकित कुमार ने पुलिस पार्टी को देखकर कीपैड फोन से मोबाइल सिम निकाल कर अपनी जीब के नीचे छुपा ली थी. मोबाइल बरामद करने के बाद जब सिम के बारे में कैदी से पूछताछ शुरू की तो उसने सिम को निगल लिया. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है. 

Advertisement

यह भी पढे़ं- Leopard on Transformer: अरे ये क्या... ट्रांसफार्मर पर चढ़ गया तेंदुआ, गया था पक्षी का शिकार करने फिर...