250 करोड़ रुपये की लागत से चूरू के सुजानगढ़ में बनेगा 300 बेड का अस्पताल, होंगी कई सुविधाएं

अस्पताल के लिए 57 बीघा जमीन का अधिग्रहण किया गया है. 2027 तक यह अस्पताल बनकर तैयार हो जाएगा. इस अस्पताल से सुजानगढ़ और उसके आसपास की करीब 10 लाख आबादी को फायदा होगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
चूरू के सुजानगढ़ में बनेगा 300 बेड का अस्पताल

Rajasthan News: राजस्थान में चूरू के सुजानगढ़ में 250 करोड़ रुपये की लागत से मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल बनेगा. मंगलवार को 300 बेड वाले इस हॉस्पिटल का केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने शिलान्यास किया. इस मौके पर नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा, राजेंद्र राठौड़ भी मौजूद रहे. हॉस्पिटल का नाम सुक्षेम आरोग्य विहार मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल होगा. सुक्षेम फाउंडेशन के ट्रस्टी के सी मालू ने बताया कि यह हॉस्पिटल लगभग दो साल में बनकर तैयार हो जाएगा, जिसका संचालन राज्य सरकार करेगी.

2027 तक बनकर तैयार होगा अस्पताल

सुक्षेम फाउंडेशन ने बताया कि इस अस्पताल के लिए पिछले वर्ष जयपुर में आयोजित राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट-2024 में सुक्षेम फाउंडेशन और राजस्थान सरकार के बीच एक समझौता ज्ञापन पत्र (एमओयू ) पर हस्ताक्षर किए गए थे. इस अस्पताल के लिए 57 बीघा जमीन का अधिग्रहण किया गया है. 2027 तक यह अस्पताल बनकर तैयार हो जाएगा. 

10 लाख की आबादी फायदा होगा

इसके बाद इसे राज्य सरकार को संचालन के लिए सौंप दिया जाएगा. इस अस्पताल से सुजानगढ़ और उसके आसपास की करीब 10 लाख आबादी को फायदा होगा. सुक्षेम फाउंडेशन साफ-सफाई व मेंटेनेंस की आदि जिम्मेदारी का निर्वहन भी करेगा.

हॉस्पिटल के शिलान्यास कार्यक्रम में मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि सुक्षेम आरोग्य विहार के निर्माण से सुजानगढ़ समेत की जनता को फायदा मिलेगा. यह हॉस्पिटल जनता के लिये संजीवनी बूटी साबित होगा. 

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि चूरू जिले का सबसे बड़ा हॉस्पिटल बनने से पूरे चूरू की जनता को इसका लाभ मिलेगा. उन्होंने सुजानगढ़ के भामाशाहों की प्रशंसा करते हुए कहा कि 100 करोड़ रुपए से अधिक अब तक इस प्रोजेक्ट में जमा हो चुके हैं, यह यहाँ के भामाशाहों कि देन है. श्रेष्ठ देश के लिये श्रेष्ठ नागरिकों का होना जरूरी है. 

Advertisement

हॉस्पिटल में क्या-क्या होगा-

  • आयुर्वेदिक और नेचरोपैथी, योग और ध्यान केन्द्र
  • एक वृद्धाश्रम बनेगा
  • अध्यात्म साधना के लिए कृष्ण मन्दिर का निर्माण होगा.
  • धन्वतरि की मूर्ति भी लगेगी.
  • अस्पताल के स्टाफ और मरीजों के परिजनों के लिए आवास
  • आर्थिक दृष्टि से कमजोर लोगों के लिए निःशुल्क धर्मशाला
  • विजिटिंग डॉक्टर्स के लिए गेस्ट हाउस का निर्माण होगा.

यह भी पढ़ें- 5 प्वाइंट में समझें प्राइवेट स्कूल के लिए दी गई गाइडलाइन, अभिभावकों को बड़ी राहत