Churu Weather: चूरू में गर्मी दिखाने लगी तेवर, 34 डिग्री तक पहुंचा तापमान; रात का पारा भी 18 डिग्री तक पहुंचा

IMD Alert: आज (22 मार्च) एक बार फिर तापमान में बढ़ोतरी के चलते परेशानी बढ़ने की संभावना है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan Weather: राजस्थान में तापमान बढ़ने के साथ ही गर्मी तीखे तेवर दिखाने दिखा रही है. चूरू जिले में मार्च महीने में ही काफी परेशानी बढ़ गई है. यहां रात का पारा भी 18 डिग्री तक पहुंच गया है. जबकि अधिकतम तापमान 34 डिग्री तक है. तेज धूप होने के साथ ही बिजली की खपत भी बढ़ गई है. वहीं, दोपहर के वक्त बाजार या सार्वजनिक स्थानों पर लोगों की परेशानी साफ दिख रही है. मौसम विभाग भी तापमान बढ़ोतरी का अनुमान जता चुका है. आज (22 मार्च) एक बार फिर तापमान में बढ़ोतरी के चलते परेशानी बढ़ने की संभावना है. इसका असर प्रदेश के कई हिस्सों में दिख रहा है. 

अगले 4-5 दिन भी नहीं मिलेगी राहत

चूरू में दोपहर के समय चिलचिलाती धूप हर किसी को परेशान कर रही हैं. गर्मी बढ़ने के साथ ही क्षेत्र में विद्युत खपत भी बढ़ गई हैं. पिछले 24 घंटे में दिन-रात के तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि इससे आगे भी राहत मिलने वाली नहीं है. संभावना जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में भी गर्मी बढ़ेगी. जयपुर मौसम केंद्र की मानें तो अगले 4-5 दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा. ऐसे में दिन-रात के तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है. 

Advertisement

फसलों की कटाई पर नहीं पड़ेगा असर

वहीं, चूरू समेत तमाम हिस्सों में फसलों की कटाई की जा रही है. ऐसे में बढ़ती गर्मी से उनके पकाव पर कोई असर नहीं पड़ेगा और तेज हवा चलने की भी संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, अब यदि विक्षोभ सक्रिय होता भी है तो गर्मी का असर बना रहेगा. अब गर्मी धीरे-धीरे जोर पकड़ेगी. 

Advertisement

न्यूनतम तापमान भी 12 डिग्री के पार

राजस्थान में न्यूनतम तापमान में जबरदस्त बढ़ोतरी होने के चलते पारा 12 डिग्री के पार पहुंच गया है. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, कल 21 मार्च को राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 37.8 डिग्री सेल्सियस डिग्री था. जबकि न्यूनतम तापमान संगरिया में 12.5 दर्ज किया गया.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः दो गुटो में विवाद के बाद जयपुर में उपजा तनाव, सड़कों पर जुटी भारी भीड़; युवक ने निकाली तलवार