विज्ञापन

Churu Weather: चूरू में गर्मी दिखाने लगी तेवर, 34 डिग्री तक पहुंचा तापमान; रात का पारा भी 18 डिग्री तक पहुंचा

IMD Alert: आज (22 मार्च) एक बार फिर तापमान में बढ़ोतरी के चलते परेशानी बढ़ने की संभावना है.

Churu Weather: चूरू में गर्मी दिखाने लगी तेवर, 34 डिग्री तक पहुंचा तापमान;  रात का पारा भी 18 डिग्री तक पहुंचा

Rajasthan Weather: राजस्थान में तापमान बढ़ने के साथ ही गर्मी तीखे तेवर दिखाने दिखा रही है. चूरू जिले में मार्च महीने में ही काफी परेशानी बढ़ गई है. यहां रात का पारा भी 18 डिग्री तक पहुंच गया है. जबकि अधिकतम तापमान 34 डिग्री तक है. तेज धूप होने के साथ ही बिजली की खपत भी बढ़ गई है. वहीं, दोपहर के वक्त बाजार या सार्वजनिक स्थानों पर लोगों की परेशानी साफ दिख रही है. मौसम विभाग भी तापमान बढ़ोतरी का अनुमान जता चुका है. आज (22 मार्च) एक बार फिर तापमान में बढ़ोतरी के चलते परेशानी बढ़ने की संभावना है. इसका असर प्रदेश के कई हिस्सों में दिख रहा है. 

अगले 4-5 दिन भी नहीं मिलेगी राहत

चूरू में दोपहर के समय चिलचिलाती धूप हर किसी को परेशान कर रही हैं. गर्मी बढ़ने के साथ ही क्षेत्र में विद्युत खपत भी बढ़ गई हैं. पिछले 24 घंटे में दिन-रात के तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि इससे आगे भी राहत मिलने वाली नहीं है. संभावना जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में भी गर्मी बढ़ेगी. जयपुर मौसम केंद्र की मानें तो अगले 4-5 दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा. ऐसे में दिन-रात के तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है. 

फसलों की कटाई पर नहीं पड़ेगा असर

वहीं, चूरू समेत तमाम हिस्सों में फसलों की कटाई की जा रही है. ऐसे में बढ़ती गर्मी से उनके पकाव पर कोई असर नहीं पड़ेगा और तेज हवा चलने की भी संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, अब यदि विक्षोभ सक्रिय होता भी है तो गर्मी का असर बना रहेगा. अब गर्मी धीरे-धीरे जोर पकड़ेगी. 

न्यूनतम तापमान भी 12 डिग्री के पार

राजस्थान में न्यूनतम तापमान में जबरदस्त बढ़ोतरी होने के चलते पारा 12 डिग्री के पार पहुंच गया है. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, कल 21 मार्च को राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 37.8 डिग्री सेल्सियस डिग्री था. जबकि न्यूनतम तापमान संगरिया में 12.5 दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ेंः दो गुटो में विवाद के बाद जयपुर में उपजा तनाव, सड़कों पर जुटी भारी भीड़; युवक ने निकाली तलवार

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close