बालोतरा में CID की बड़ी कार्रवाई, गुजरात पोर्ट पर उतरने वाले विदेशी कोयले की चोरी करने वाले गैंग का भंडाफोड़

CID Action in Balotra: राजस्थान के बालोतरा जिले में शनिवार को सीआईडी सीबी जोधपुर रेंज सेल ने एक बड़ी कार्रवाई की है. सीआईडी टीम ने यहां विदेशी कोयले की चोरी करने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
जब्त कोयले का ढेर और गिरफ्तार आरोपी.

CID Action in Balotra: गुजरात पोर्ट पर उतरने वाले विदेशी कोयले की चोरी करने वाले एक गैंग का राजस्थान के बालोतरा जिले में भंडाफोड़ किया गया है. शनिवार को सीआईडी सीबी जोधपुर रेंज की टीम ने बालोतरा में विदेशी कोयले की चोरी करने वाले गैंग का खुलासा किया. यह गैंग बालोतरा के सिणधरी थाना क्षेत्र में होटल के पीछे बने बाड़े से अपना काला कारोबार चला रहे थे. बताया गया कि गुजरात पोर्ट से विदेशी कोयला लेकर निकलने वाले ट्रक चालकों से मिलीभगत कर गैंग में शामिल लोग कोयले की चोरी किया करते थे. 

सीआईडी ने इस कार्रवाई में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जबकि करीब 76 टन कोयला और डस्ट सहित बिना नंबरी ट्रैक्टर लोडर, एक हिटाची मशीन सील की है. 

हाईवे पर स्थित होटल के पीछे चल रहा था चोरी का गैंग

दरअसल बालोतरा जिले के सिणधरी थाना क्षेत्र में मेगा हाईवे स्थित एक होटल के पीछे बने बाड़े में गुप्त रूप से यह कारोबार चल रहा था, मामले में पुलिस ने होटल संचालक आरोपी मोहन लाल जाट पुत्र लालाराम (26) निवासी भूका भगत सिंह थाना सिणधरी को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

बालोतरा में हाईवे पर स्थित होटल जिसके पीछे कोयला चोरी का गैंग हो रहा ऑपरेट.

ट्रक चालकों की मदद से करते थे चोरी 
     
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध एवं एजीटीएफ दिनेश एमएन ने बताया कि गुजरात पोर्ट से विदेशी कोयला लेकर निकले ट्रक चालकों से मिली भगत कर आरोपी महंगे कोयले की चोरी कर लेते और उसमें चोरी किए गए कोयले की मात्रा में डस्ट व कंक्रीट मिला कर ट्रक में पुनः सील लगा आगे भेज देते. 

Advertisement
मौके से पुलिस ने करीब 76 टन कोयला व डस्ट सहित बिना नंबरी ट्रैक्टर लोडर, एक हिटाची मशीन व 5 सीलें जब्त की है.

      
मून्दड़ा पोर्ट पर उतरने वाले कोयलों की होती थी चोरी 

एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि सीआईडी सीबी रेंज जोधपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुभाष चन्द्र को सूचना मिली थी कि गांधीधाम, कांडला, मून्दड़ा पोर्ट से राजस्थान, हरियाणा, पंजाब अच्छी क्वालिटी का कोयले लेकर निकले ट्रक चालकों से मिलीभगत कर सिणधरी-बालोतरा हाईवे पर बने बाड़े में कोयला चोरी कर उसमें खराब कोयला मिलावट किया जाता है.

Advertisement

सीआईडी सीबी टीम की गिरफ्त में आरोपी.

आगे होटल पीछे कोयला चोरी का गैंग      

मुखबिर की सूचना पर एएसपी सुभाष चन्द्र के सुपरविजन में रेंज सैल जोधपुर के हैड कांस्टेबल सुमेर सिह व कांस्टेबल सुरेन्द्र सिह को सूचना विकसित करने के लिए सिणधरी-बालोतरा हाईवे रोड़ पर भेजा गया. शुक्रवार को सूचना की पुष्टि होने के बाद टीम ने स्थानीय सिणधरी थाना पुलिस के सहयोग से नाकोड़ा मेगा हाईवे पर भूका भगत सिंह गांव के पास संसार होटल के पीछे बने बाड़े में दबिश दी.
     
पुलिस को देखते ही भागने लगा था होटल संचालक

पुलिस को देख कर होटल का संचालक मोहन लाल झाड़ियों की तरह से भागने लगा, जिस टीम ने घेर कर डिटेन कर लिया. पूछताछ में आरोपी मोहनलाल ने बताया कि उसने अपना यह बाड़ा गुलाम नवी संधू नामक व्यक्ति को किराए पर दे रखा है जो यहां चोरी का कोयला खरीद कर मिक्स कर आगे सप्लाई करता है.

कोयला, डस्ट सहित कई मशीनें भी की जब्त
     
मौके पर 37600 किलो कोयला एवं 37960 किलो डस्ट, एक बिना नंबरी लोडर ट्रैक्टर व एक बिना नंबरी हिताची मशीन व बाड़े में बने कमरे से ट्रकों पर लगाने वाली 5 सीलें भी मिली. वाहनों के बारे में आरोपी ने बताया कि असली कोयले से भरे ट्रक से कोयला उतारने व मिक्सड कर दोबारा लोड करने के काम में लिया जाता है. मामले में अग्रिम अनुसंधान सिवाना पुलिस द्वारा किया जा रहा है.
    
सीआईडी सीबी रेंज सेल जोधपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुभाष चंद्र के सुपरविजन में की गई इस कार्रवाई में हेड कांस्टेबल सुमेर सिंह व कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह की विशेष भूमिका रही.

यह भी पढ़ें - राजस्थान में ACB के हत्थे चढ़ा घूसखोर बैंक मैनेजर, कार से 8.50 लाख रुपए जब्त, पूछताछ जारी