विज्ञापन

Rajasthan: सिटी पैलेस स्कूल को एक बार फिर से मिली बम से उड़ाने की धमकी, स्‍कूल पर‍िसर कराया खाली

Rajasthan: सूचना पर ATS और डॉग स्‍क्‍वायड टीम के साथ मौके पर पहुंची है. परिसर के अंदर चेकिंग चल रही है.

Rajasthan: सिटी पैलेस स्कूल को एक बार फिर से मिली बम से उड़ाने की धमकी, स्‍कूल पर‍िसर कराया खाली
फाइल फोटो.

Rajasthan: जयपुर के स‍िटी पैलेस स्‍कूल के एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी म‍िली है. स्‍कूल प्रशासन को धमकी भरा ईमेल मिला है. सूचना पर पहुंची ATS ने स्‍कूल पर‍िसर को खाली करा द‍िया है. पर‍िसर के अंदर चेक‍िंग चल रही है. फिलहाल कोई भी बम जैसी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है. स्कूल से बच्चों को सुरक्षित तरीके से घर भेज दिया गया. बम की सूचना पर बच्चों के अभिभावकों में डर का माहौल देखने को मिला. स्कूल परिसर में टीम बम की तलाशी ले रही है. 

16 जून को भी मिली थी धमकी

इसके पहले 16 जून को इसी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी भरा मेल आया था. सूचना पर जयपुर पुलिस मौके पर पहुंची थी. डॉग स्क्वाड की टीम के साथ एक घंटे तक स्कूल में सघन चेकिंग की गई, लेक‍िन पुलिस को कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली थी. इसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली.  

मेल में ल‍िखा था-

अगर पुलिस ने बलात्कारी दिविज की सही से जांच नहीं की और हैदराबाद की बलात्कार पीड़िता को न्याय नहीं दिलाया तो हम स्कूल के प्रधानाचार्य की भी हत्या कर देंगे, और टुकड़ों में काटकर काले सूटकेस में भर देंगे. यदि छात्रों की मृत्यु होती है और स्कूल प्रभावित होता है, तो पुलिस सक्रिय हो जाएगी. 

21 जुलाई को आया था मेल 

21 जुलाई को विद्याधर नगर में एमजीपीएस स्कूल को ईमेल कर धमकी दी गई थी. स्कूल प्रशासन के पास एक ईमेल के जरिए यह धमकी भरा संदेश आया था. पुलिस की जांच में पता चला कि केवल अफवाह थी. कोई भी विस्फाेटक सामग्री नहीं मिली थी. 

  यह भी पढ़ें: अभयदास महाराज विवाद पर भाजपा सख्त, संतों की विशेष समिति करेगी मामले की जांच

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close