विज्ञापन

Rajasthan: अभयदास महाराज विवाद पर भाजपा सख्त, संतों की विशेष समिति करेगी मामले की जांच

Rajasthan news: जालोर जिले में कथावाचक अभयदास जी महाराज की कथा को लेकर उठा विवाद अभी तक थमा नहीं है. विवाद की तह तक जाने के लिए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के हाथों मामले की कमान दी है.

Rajasthan: अभयदास महाराज विवाद पर भाजपा सख्त, संतों की विशेष समिति करेगी मामले की जांच
thavachak abhaydas maharaj

Abhaydas Maharaj Rajasthan: राजस्थान के जालोर जिले में कथावाचक अभयदास जी महाराज की कथा को लेकर उठा विवाद अभी तक थमा नहीं है. पिछले कई दिनों  से लगातार हल्ला चल रहा है. जिसके लेकर अब बीजेपी ने इस विवाद की तह तक जाने के लिए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के हाथों मामले की कमान दी है. जिसपर  प्रदेशाध्यक्ष  ने जांचीय कदम उठाते हुए एक समिति का गठन करने की बात कही है.

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने बनाई जांच समिति

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने जांच समिति में तीन संतों की एक समिति  के तहत प्रकरण की जांच होगी. साथ समिति तीन दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी. इस जांच के अंतर्गत संतों को जालोर शहर से जालौर किले की तरफ जाने वाले रास्ते पर कुछ ऊंचाई पर बना बायोसा माता जी के मंदिर के पास में कुछ मजार बने हुए हैं जिन्हें हटाने का प्रयास किया था, उसी की जांच को लेकर रिपोर्ट दी जाएगी. 

जारी हुआ लेटर

जारी हुआ लेटर
Photo Credit: NDTV

समिति में निम्नलिखित संत शामिल हैं:

  • स्वामी सुमेधानंद सरस्वती (सीकर के पूर्व सांसद)
  • महंत बाबा बालक नाथ (तिजारा विधायक)
  • महंत प्रताप पुरी (जैसलमेर विधायक)

रविवार को किया था आदेश जारी

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने रविवार को  यह आदेश जारी किया. जिसके तहत जारी आदेश के अनुसार, यह मामला 11 जुलाई को जालौर में शुरू हुई भागवत कथा से जुड़ा है, जिसका समापन 18 जुलाई को हुआ था. कथा समापन के बाद अभयदास महाराज ने बायोसा मंदिर जाने की घोषणा की थी. बताया जा रहा है कि मंदिर के पास कुछ मजारें होने के कारण उन्हें हटाने के प्रयास किए गए, जिससे क्षेत्र में सामाजिक तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी.

यह भी पढ़ें: 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' का नया सीजन जल्द, स्मृति ईरानी और एकता कपूर ने लिया श्रीनाथजी का आशीर्वाद

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close