चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा: बेरोजगार संघ ने उठाई अतिरिक्त बसों की मांग, परीक्षा में शामिल होंगे 25 लाख अभ्यर्थी 

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड 19-21 सितंबर 2025 को चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा आयोजित करेगा, जिसमें 25 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे.  जिसके लिए बेरोजगार संघ ने अतिरिक्त बसों की मांग की है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राजस्थान में चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा के लिए अतिरिक्त बसें चलाने की मांग उठ रही है.

Rajasthan News: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड 19, 20 और 21 सितंबर 2025 को चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा आयोजित कर रहा है. इसमें करीब 25 लाख अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे. बांसवाड़ा जिले के कई परीक्षार्थियों को उदयपुर जिला मुख्यालय में परीक्षा केंद्र आवंटित हुए हैं. लंबी दूरी और परिवहन की कमी के कारण अभ्यर्थियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.  

बेरोजगार संघ ने उठाई आवाज

बेरोजगार संघ के जिला अध्यक्ष जितेंद्र डोडियार के नेतृत्व में जिला कलेक्टर, संभाग आयुक्त उदयपुर और मुख्य बस प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा गया. संघ ने मांग की है कि परीक्षा के दिनों में बांसवाड़ा से उदयपुर के लिए अतिरिक्त बसें चलाई जाएं. जिला उपाध्यक्ष दिनेश मईड़ा ने बताया कि पहले भी परीक्षाओं के दौरान बसों की कमी से ओवरलोडिंग हुई, जिससे दुर्घटनाएं हुई थीं. 

सड़क हादसों की चिंता

छात्र नेताओं ने चेतावनी दी कि अगर बसों की पर्याप्त व्यवस्था नहीं हुई तो कई अभ्यर्थी बाइक से लंबी दूरी तय करेंगे. इससे सड़क हादसों का खतरा बढ़ सकता है. परीक्षार्थी राजेश मईड़ा ने कहा कि अतिरिक्त बसें होने से न केवल अभ्यर्थियों को राहत मिलेगी, बल्कि प्रशासनिक व्यवस्था भी बेहतर होगी.  

प्रशासन से उम्मीद

बेरोजगार संघ ने प्रशासन से तुरंत कदम उठाने की अपील की है ताकि परीक्षार्थी समय पर और सुरक्षित अपने केंद्रों तक पहुंच सकें. यह मांग न केवल अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए है, बल्कि उनकी सुरक्षा के लिए भी जरूरी है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- 
राजस्थान: सरकारी दफ्तरों में मिली भारी अनियमितता, औचक निरीक्षण में 65% कर्मचारी मिले गायब

जिंदा मगरमच्छ को गोद में उठाया, फिर हंसते हुए कंधे पर बैठाया.. कोटा से सामने आई दिलचस्प तस्वीर

आमेर महल में फिर शुरू हुई हाथी सवारी, किराया बढ़कर हुआ ₹2500, पर्यटकों और महावतों में खुशी