Rajasthan: 'जो कहेंगे वही करेंगे, 1 घंटे में होगा फाइल का निपटारा', CM भजनलाल ने इन्वेस्टर्स को दिलाया भरोसा

Global Investment Summit: राइजिंग राजस्थान वेबसाइट का शुभारंभ और उद्योग जगत के कई दिग्गजों और बड़ी हस्तियों से मुख्यमंत्री की आमने-सामने की चर्चाएं होंगी. इसी को लेकर सीएम ने कार्यक्रम में द्योग जगत के कई दिग्गजों से मुलाकात कर उन्हें राजस्थान में निवेश के लिए आमंत्रित किया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
राइजिंग राजस्थान' के मंच पर सीएम भजनलाल

CM Bhajan Lal News: प्रदेश में इसी साल 9, 10 और 11 दिसंबर को राजधानी जयपुर में होने जा रही 'राइजिंग राजस्थान' ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 को प्रमोट करने के लिए आज मुंबई में राजस्थान सरकार का रोड शो हुआ.इसमें सीएम भजनलाल शर्मा तथा प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए. इस कार्यक्रम में निवेश संबंधी कई समझौता ज्ञापनों (MOU) पर हस्ताक्षर, राइजिंग राजस्थान वेबसाइट का शुभारंभ और उद्योग जगत के कई दिग्गजों और बड़ी हस्तियों से मुख्यमंत्री की आमने-सामने की चर्चाएं होंगी. इसी को लेकर सीएम ने कार्यक्रम में द्योग जगत के कई दिग्गजों से मुलाकात कर उन्हें राजस्थान में निवेश के लिए आमंत्रित किया.

सौंधी माटी में उद्यम का बगीचा लगाए

इसके लिए उन्होंने 'राइजिंग राजस्थान' के मंच पर उद्योग जगत के कई दिग्गजों  को आमंत्रित करते हुए कहा कि ,आप सभी हमारे देश की सौंधी माटी में उद्यम का बगीचा लगाए . इसे लेकर आप विश्वास रखे की इसमें निवेश करने के लिए संसाधनों की कोई कमी नहीं आएगी.इसका उदाहरण पहले से प्रदेश में राजस्थान में निवेश करने वाले उद्यमियों का है. उन्होंने फीडबैक  दिया कि है राजस्थान में उनके उद्योग कभी वापस नहीं हुए है,बल्कि एक नहीं बल्कि कई उद्योग तैयार हुए हैं.हमारी सरकार सदैव खुशहाल और अग्रणी राजस्थान बनाना चाहती है.इसलिए हम नवाचार को बढ़ाने के लिए निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए और विकास में हमेशा सहयोग को स्वीकार करते है.'

Advertisement

सभी प्रदेशों के लिए एक IAS किए  नियुक्त

इसके लिए उन्होंने आगे बाताया कि इसके लिए देश के सभी राज्य की राजधानी में राजस्थान हाउस बनाने का वादा किया था. जिससे वहां के उद्यमियों को राजस्थान से संपर्क करने में मदद मिले. यह अब पूरा होने वाला है. इसके लिए सभी प्रदेशों के लिए एक IAS भी नियुक्त किए गए हैं, जिससे उद्यमियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो.  राजस्थान संभावनाओं से भरा हुआ है. पर्यटन की दृष्टि से खनिजों से भी राजस्थान भरपूर है. राजस्थान कच्चे तेल का सबसे बड़ा और प्राकृतिक गैस का दूसरा बड़ा उत्पादक है. मसालों के लिए अग्रणी उत्पादक है. श्री अन्न के क्षेत्र में राजस्थान का बड़ा योगदान है. राजस्थान में बड़े पैमाने पर मोटा अनाज पैदा होता है. कई उद्यमियों ने हमें कहा है कि हम मोटे अनाज के क्षेत्र में काम करना चाहते हैं. हमने उनसे आग्रह किया है कि आइए आपको किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने देंगे.'

Advertisement

मैं विश्वास दिलाता हूं कि हम वही करेंगे जो आपसे कहा है- सीएम  भजनलाल शर्मा 

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आगे  कहा, 'ये समिट हमारी क्षमता के प्रदर्शित करने का मंच है. भविष्य की ओर अग्रसर करने वाले विचारों के अवसर खोलने का प्लेटफ़ॉर्म है. समृद्ध और आर्थिक राजस्थान बनाने में हम सब का बड़ा योगदान हो सकता है. आपका निवेश ना केवल लाभदायक होगा, बल्कि सतत विकास की हमारी यात्रा में महत्वपूर्ण कदम भी साबित होगा. सभी को मैं इस यात्रा में शामिल होने के लिए आप सब को आमंत्रित करता हूं. मैं विश्वास दिलाता हूं कि हम वही करेंगे जो आपसे कहा है.'

Advertisement

 यह भी पढ़ें: राजस्थान में 4.50 लाख करोड़ रुपये का निवेश, मुंबई में साइन हुए MoU, 6.78 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार

Topics mentioned in this article