विज्ञापन
17 days ago

Global Investment Summit 2024: 'राइजिंग राजस्थान' ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का पहला रोड शो शुक्रवार को मुंबई के नरीमन प्वाइंट पर स्थित  ट्राइडेंट होटल में हुआ. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी शामिल हुए. उन्होंने उद्योग जगत के कई दिग्गजों से मुलाकात की और उन्हें राजस्थान में निवेश के लिए आमंत्रित किया. आज 4.50 लाख करोड़ रुपये के निवेश के MoU साइन किए गए, जिससे 6.78 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा. इसके बाद सीएम ने उद्योग मंत्री के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उन्होंंने बताया कि 'राइजिंग राजस्थान' की जिम्मेदारी प्रदेश के 21 आईएएस अधिकारियों को सौंपी गई है.

अगले दो महीनों के दौरान राजस्थान सरकार दिल्ली, हैदराबाद, चेन्नई, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर, यूनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) और सऊदी अरब, यूनाइटेड किंगडम (यूके) और जर्मनी में भी रोड शो आयोजित करेगी. इसके लिए राजस्थान सरकार के अधिकारियों का एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल इन जगहों की यात्रा करेगा. 

राइजिंग राजस्थान' ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का आयोजन इस साल 9, 10 और 11 दिसंबर को जयपुर में होगा. इसका आयोजन राजस्थान सरकार के तत्वाधान में उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, बीआईपी और राजस्थान स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट एंड इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन (रीको) के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है, जिसका नोडल विभाग बीआईपी है.

इस मेगा समिट का उद्देश्य देश-विदेश की बड़ी-छोटी कंपनियों, अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं और निवेशकों को राज्य में आकर काम करने के लिए आकर्षित करना और प्रदेश में विभिन्न तरह के उद्योग-धंधे लगाने में मदद करना कराना है.

Rising Rajasthan Investment Summit Highlights

Global Investment Summit 2024 Live: जो कहेंगे वही करेंगे, मुख्यमंत्री ने विश्वास दिलाया

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा, 'ये समिट हमारी क्षमता के प्रदर्शित करने का मंच है. भविष्य की ओर अग्रसर करने वाले विचारों के अवसर खोलने का प्लेटफ़ॉर्म है. समृद्ध और आर्थिक राजस्थान बनाने में हम सब का बड़ा योगदान हो सकता है. आपका निवेश ना केवल लाभदायक होगा, बल्कि सतत विकास की हमारी यात्रा में महत्वपूर्ण कदम भी साबित होगा. सभी को मैं इस यात्रा में शामिल होने के लिए आप सब को आमंत्रित करता हूं. मैं विश्वास दिलाता हूं कि हम वही करेंगे जो आपसे कहा है.'

Global Investment Summit Live: 'जयपुर में फिल्म सिटी बनाने की इच्छा'

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में बताया, 'दो दिन पहले KC बोकाडिया से मेरी मुलाकात हुई. इस दौरान उन्होंने मुझसे राजस्थान की राजधानी जयपुर में फिल्म सिटी बनाने की इच्छा जाहिर की. मुझे कैबिनेट मीटिंग में जाना था, इसीलिए मैंने दो अधिकारियों को उनके साथ भेजा और कहा कि आप जमीन देख आइए. जब मैंने मीटिंग से वापस आकर उनसे पूछा कि जमीन कैसी लगी तो उन्होंने हसते हुए कहा कि मुझे जमीन बहुत पसंद आई. मैं वहीं फिल्म सिटी बनाऊंगा. इसके बाद हमने 4 घंटे में उनकी जमीन फाइनल कर दी.'

हर राज्य में राजस्थान हाउस बनाए जाएंगे: CM भजनलाल शर्मा

Rising Rajasthan Roadshow Live: मुंबई में सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा, 'मैंने वायदा किया था, उसे पूरा करने जा रहा हूं. देश के सभी राज्य की राजधानी में राजस्थान हाउस बनाने जा रहे हैं. इससे वहां के उद्यमियों को राजस्थान से संपर्क करने में मदद मिलेगी. उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा. सभी प्रदेशों के लिए एक IAS भी नियुक्त किए गए हैं, जिससे उद्यमियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो. PM मोदी के नेतृत्व में देश में दुनिया में जो स्थान बनाया है, उसमें राजस्थान अपना योगदान देने का संकल्प लेने जा रहा है. राजस्थान संभावनाओं से भरा हुआ है. पर्यटन की दृष्टि से खनिजों से भी राजस्थान भरपूर है. राजस्थान कच्चे तेल का सबसे बड़ा और प्राकृतिक गैस का दूसरा बड़ा उत्पादक है. मसालों के लिए अग्रणी उत्पादक है. श्री अन्न के क्षेत्र में राजस्थान का बड़ा योगदान है. राजस्थान में बड़े पैमाने पर मोटा अनाज पैदा होता है. कई उद्यमियों ने हमें कहा है कि हम मोटे अनाज के क्षेत्र में काम करना चाहते हैं. हमने उनसे आग्रह किया है कि आइए आपको किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने देंगे.'

मैं भरोसा दिलाता हूं आपको संसाधनों की कोई कमी नहीं आने दूंगा: CM भजनलाल

सीएम ने कहा, 'राजस्थान के नागरिकों के प्रतिनिधि के तौर पर आप सभी को राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट के लिए न्योता देने आया हूं. आइए हमारे देश की सौंधी माटी में उद्यम का बगीचा लगाइए और उस माटी की सुगंध लीजिए. मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि आपके इस बगीचे के संवर्द्धन और संरक्षण के लिए संसाधनों की कोई कमी नहीं आने दूंगा. राजस्थान में निवेश करने वाले उद्यमियों से मेरी बात हुई है. सभी से जो फीडबैक आया है, उससे साफ है कि राजस्थान में उद्योग लगाने वाले एक भी उद्यमी का उद्योग वापस नहीं हुआ है, बल्कि एक नहीं बल्कि कई उद्योग तैयार हुए हैं. हमारी सरकार खुशहाल और अग्रणी राजस्थान बनाना चाहती है. हम प्रदेश में ऐसा राजस्थान बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जो नवाचार को बढ़ाने के लिए निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए और विकास में सहयोग की भी बने.'

Global Investment Summit 2024 Live: आज 4.50 लाख करोड़ रुपये के MoU साइन हुए

राजस्थान सरकार द्वारा नवीकरणीय ऊर्जा, सीमेंट, रसायन और पेट्रोकेमिकल्स, नागरिक उड्डयन और आईटीआई उन्नयन जैसे क्षेत्रों में फैले कई व्यावसायिक समूहों के साथ 4.5 लाख करोड़ रुपये के समझौता ज्ञापनों पर डिजिटल हस्ताक्षर किए गए. अदाणी समूह, वेदांता समूह, जेएसडब्ल्यू समूह, टाटा समूह, वारी समूह, डालमिया समूह और स्टार सीमेंट सहित अन्य के प्रतिनिधियों के साथ समझौता ज्ञापनों का आदान-प्रदान किया गया.

Rising Rajasthan Roadshow Live: कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ का संबोधन

राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा, 'मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने अपने कार्यकाल के पहले वर्ष में ही शिखर सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया. इसके चलते हमें तैयारी के लिए केवल 4 महीने मिले.  लेकिन ऐसी छोटी चुनौतियां हमारे कार्यों को सीमित नहीं कर सकती हैं. शिखर सम्मेलन और इससे संबंधित कार्यक्रम दिसंबर 2025 तक योजनाबद्ध और आयोजित होते रहेंगे.'

Global Investment Summit 2024 Live: 'अजमेर, जोधपुर, जयपुर में अपना घर बनाएं'

राजस्थान सरकार में चीफ सेक्रेटरी सुधांश पंत ने कहा,  'मैं चाहता हूं कि राजस्थान को हॉस्पिटल टूरिज्म, डेस्टिनेशन वेडिंग और औद्योगिक निवेश के लिए अलावा भी एक पहचान मिले. मैं देश भर के लोगों से यह भी अनुरोध करना चाहूंगा कि वे राजस्थान के रहने योग्य शहरों जैसे अजमेर, जोधपुर, जयपुर आदि में अपने घर बनाएं.'

Global Investment Summit Live: 'राजस्थान में फाइल निपटारे का औसत समय मात्र 4 घंटे'

राजस्थान सरकार में चीफ सेक्रेटरी सुधांश पंत ने कहा,  'राजस्थान सरकार महत्वपूर्ण नीतिगत निर्णय कुछ ही घंटों में ले लेती है. हमारे उद्योग सचिव का औसत फाइल निपटान समय 1 घंटे से भी कम है. ऐसे निर्णय लेने में लगने वाले महीनों और वर्षों के विपरीत, राजस्थान सरकार की समन्वित निर्णय लेने की प्रक्रिया यह सुनिश्चित करती है कि निर्णय कुछ घंटों के भीतर लिए जाएं. कुछ महीने पहले विभाग के सचिवों का औसत फाइल निपटान समय लगभग 30 घंटे था और अब यह घटकर केवल 4 घंटे का औसत रह गया है.'

Global Investment Summit 2024 Live: राजस्थान के चीफ सेक्रेटरी सुधांश पंत का संबोधन

राजस्थान में करीब 20 नई पॉलिसी रिलीज होने की एडवांस स्टेज में हैं. उम्मीद है कि 1 महीने के अंदर उन्हें रिलीज भी कर दिया जाएगा. आप देखेंगे कि जिन सेक्टर में पॉलिसी पहले से हैं, अब वो और बेहतर एंड अट्रैक्टिव हो जाएंगी. सब काम हो चुका है. सिर्फ उनको फाइनलाइज करने का काम बाकी है. राजस्थान में रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर बहुत महत्वपूर्ण है. अब तक 26 GW एनर्जी रिन्यूएबल हो चुका है. कुछ दिन पहले ही रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर के 6 प्रोजेक्ट को कैबिनेट ने अप्रूव किए हैं. उससे पहले भी कुछ प्रोजेक्ट अप्रूव हुए थे. ये सिलसिला चलता रहेगा. 

राजस्थान में हमने 70 हजार करोड़ का निवेश किया जिससे 37 हजार लोगों को नौकरी मिली: करण अदाणी

अदाणी सिमेंट्स लिमिटेड, अदाणी पोर्ट, SEZ एंड लॉजिस्टिक्स के मैनेजिंग डायरेक्टर करण अदाणी ने मुंबई में आयोजित 'राजस्थान राइजिंग' ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में कहा, 'उद्योग अनुकूल वातावरण बनाने के लिए राजस्थान सरकार का सक्रिय दृष्टिकोण सराहनीय है. मात्र 8 महीने के कम समय में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजस्थान के लिए निवेश का अच्छा माहौल तैयार किया है. राज्य सरकार ने अपनी नीतियों से जो मोमेंटम तैयार किया है वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकसित और आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना के अनुरूप है. यहां की पॉलिसी एलाइंड हैं. अदाणी ग्रुप में हम साझेदारी में विश्वास करते हैं और राजस्थान विकास में हमारा सबसे मजबूत पार्टनर है. जैसलमेर और बाड़मेर में हमने 30 हजार करोड़ रुपये की लागत से 5 GW का सोलर पार्क इंस्टॉल किया है. राज्य में हमारे 3 सीमेंट प्लांट है, जिसके लिए हमनें 15 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया है. हमने थर्मल पावर जनरेशन फैसिलिटी के लिए  8 हजार करोड़ का निवेश किया है. इसके अलावा हमने जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के विकास में भी निवेश किया है. हमने राजस्थान में कुल 70 हजार करोड़ का निवेश किया है, जिससे 37 हजार लोगों को जॉब्स मिली है. अदाणी फाउंडेशन के जरिए हमने सतत विकास, जलवायु संरक्षण, सामुदायिक विकास, स्वास्थ्य और पोषण को बढ़ावा दिया है. राजस्थान में हमारा काम 239 गांवों में फैला हुआ है और इसने लगभग 3.35 लाख लोगों को प्रभावित किया है. राजस्थान में हमें जिस तरह के निवेश का माहौल मिला है, उसमें हम बहुत जल्द रीन्यूएबल एनर्जी और सीमेंट के काम और एयरपोर्ट के विस्तार के लिए नए सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर करेंगे.

Global Investment Summit Live: 'राइजिग राजस्थान' के माध्यम से 'विकसित राजस्थान' का उद्देश्य

मुंबई रोड शो को संबोधित करते हुए अजिताभ शर्मा ने बताया कि पिछले वित्तीय वर्ष में राजस्थान 12% की दर से बढ़ा, जो अधिकांश राज्यों द्वारा हासिल की गई विकास दर से अधिक है. राइजिंग राजस्थान सिर्फ एक घटना नहीं है. यह राजस्थान की अर्थव्यवस्था को मौजूदा $180 बिलियन से $350 बिलियन तक दोगुना करने की एक परिवर्तनकारी यात्रा है. हम 'राइज़िंग राजस्थान' के माध्यम से "विकसित राजस्थान" के उद्देश्य को प्राप्त करना चाहते हैं.

Global Investment Summit Live: उद्योग जगत की हस्तियों को दिखाई गई लघु फिल्म

उद्योग व वाणिज्य विभाग के प्रमुख सचिव अजिताभ शर्मा के संबोधन के बाद कार्यक्रम में मौजूद दिग्गज हस्तियों को एक लघु फिल्म दिखाई गई, जिसमें राजस्थान में निवेश के फायदों के बार में बताया गया.

Rising Rajasthan Roadshow Live: इन 6 फील्ड पर सबसे ज्यादा फोकस

- बैटरी ग्रिप मैन्युफैक्चरिंग

- ग्रीन हाइड्रोजन

- फीचर मोबिलिटी

- डिजिटल ट्रांजिशन

- पेट्रोकेमिकल बेस्ड इंडस्ट्री

- स्किल एंड टैलेंट एडवांटेज

Global Investment Summit Live: राजस्थान में निवेश के क्या फायदे?

अजिताभ शर्मा ने कार्यक्रम में कहा, 'कनेक्टिविटी और लॉजिस्टिक्स के हिसाब से राजस्थान सबसे सक्षम है.

राजस्थान में थर्ड रिजेक्ट रोड नेटवर्क है. राजस्थान में देश के 41 में से 17 इंडस्ट्रियल पार्क हैं. अगले 5 साल में अर्थव्यवस्था को दोगुना करना है. डिजिटल ट्रांजेक्शन पर फोकस करना है. यहां का इकोसिस्टम काफी अलग है.'

Global Investment Summit 2024 Live: 'प्राइवेट पार्टनरशिप पर विचार कर रहा राजस्थान'

राजस्थान में उद्योग व वाणिज्य विभाग के प्रमुख सचिव अजिताभ शर्मा ने मुंबई में ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में कहा कि राजस्थान प्राइवेट पार्टनरशिप पर विचार कर रहा है.

Global Investment Summit Live: सीएम भजनलाल शर्मा ने किया रोड शो का शुभारंभ

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मुंबई में ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के पहले रोड शो का उद्घाटन किया.

Global Investment Summit 2024 Live: राजस्थान में निवेश के लिए प्रमुख फोकस क्षेत्र

- सौर एवं विद्युत उत्पादन नवीकरणीय ऊर्जा

- खान और खनिज

- पर्यटन

- शिक्षा एवं कौशल विकास

- ऑटोमोबाइल और ईवी

- कृषि एवं स्वास्थ्य

इनके अलावा पेट्रोकेमिकल्स एक अन्य प्रमुख फोकस क्षेत्र है, जिसमें रिफाइनरी का निर्माण बाड़मेर में हो रहा है.

Global Investment Summit Live: उद्योग जगत की हस्तियों को दिखाई जाएगी लघु फिल्म

आज मुंबई रोड शो के दौरान उद्योग जगत की कई जानी-मानी हस्तियां, जिन्होंने पहले से राजस्थान में निवेश कर रखा है, वो राज्य में निवेश से जुड़े अपने अनुभवों को साझा करेंगी. इस अवसर पर एक लघु फिल्म भी दिखाई जाएगी, जो राज्य के अंदर विभिन्न क्षेत्रों में मौजूद अवसर और तेजी से हो रहे निवेश जैसी कई बातों को दर्शाएगी.

Global Investment Summit 2024 Live: दिसंबर में आयोजित होगा 'राइजिंग राजस्थान' ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024

'राइजिंग राजस्थान' ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का आयोजन इस साल 9, 10 और 11 दिसंबर को जयपुर में होगा. इसका आयोजन राजस्थान सरकार के तत्वाधान में उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, बीआईपी और राजस्थान स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट एंड इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन (रीको) के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है, जिसका नोडल विभाग बीआईपी है. इस मेगा समिट का उद्देश्य देश-विदेश की बड़ी-छोटी कंपनियों, अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं और निवेशकों को राज्य में आकर काम करने के लिए आकर्षित करना और प्रदेश में विभिन्न तरह के उद्योग-धंधे लगाने में मदद करना कराना है.

डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Udaipur:  भारत का सिटी ऑफ रोमांस, यहां की खूबसूरत झीलें-महल-हवेलियां पर्यटकों को क्यों करती हैं आकर्षित
Global Investment Summit Highlights: राजस्थान में 4.50 लाख करोड़ रुपये का निवेश, मुंबई में साइन हुए MoU, 6.78 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार
a man Planted a garden of more than 5 thousand plants on the roof of the house in didwana rajasthan carved Om and Swastika shapes on it
Next Article
गलियारा, बालकनी और बरामदे में लगा दिए 5 हजार पौधे, अनूठे जज़्बे से घर को बना दिया 'हाउस ट्री '  
Close