विज्ञापन

ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024: आज मुंबई में आयोजित होगा ‘राइजिंग राजस्थान’ का पहला रोड शो, कई दिग्गज हस्तियां लेंगी हिस्सा  

30 अगस्त को मुंबई रोड शो में 'राइजिंग राजस्थान' ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 की वेबसाइट भी लॉन्च की जाएगी. इस दौरान उद्योग जगत की कई जानी-मानी हस्तियां अपने अनुभव साझा करेंगे.

ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024: आज मुंबई में आयोजित होगा ‘राइजिंग राजस्थान’ का पहला रोड शो, कई दिग्गज हस्तियां लेंगी हिस्सा  
निवेशकों से मुलाकात करते CM भजनलाल शर्मा

Rising Rajasthan: इस साल दिसंबर में आयोजित होने वाले 'राइजिंग राजस्थान' ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का पहला रोड शो 30 अगस्त 2024 को मुंबई में आयोजित होने जा रहा है. देशी-विदेशी उद्योग और कॉरपोरेट जगत को राजस्थान में निवेश करने के लिए आमंत्रित हो रहे हैं. इस रोड शो में राजस्थान सरकार के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व CM भजन लाल शर्मा खुद कर रहे हैं. इस कार्यक्रम में निवेश संबंधी कई समझौता ज्ञापनों (MoU) पर हस्ताक्षर, राइजिंग राजस्थान वेबसाइट का शुभारंभ, मुख्यमंत्री की उद्योग जगत के कई दिग्गजों और बड़ी हस्तियों से आमने-सामने की चर्चाएं भी होंगी.

'राइजिंग राजस्थान' ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के पहले रोड शो में हिस्सा लेने के लिए राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा गुरुवार रात 8:30 बजे ही मुंबई पहुंच गए. आज सुबह ठीक 11:30 बजे नरीमन प्वाइंट के ट्राइडेंट होटल में “राइजिंग राजस्थान” कर्टेन-रेजर एंड रोड शो होगा. इसके बाद दोपहर 1:20 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा. इसके बाद दोपहर 2:30 बजे वन-टू-वन मीटिंग होगी. इस मीटिंग से फ्री होने के बाद सीएम मुंबई में ही विश्राम करेंगे. अगले दिन यानी 31 अगस्त को ठीक 11:35 बजे वे मुंबई एयरपोर्ट से जयपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे और 1:05 बजे तक जयपुर पहुंच जाएंगे.

उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल करेगा यात्रा

भारत की वाणिज्यिक राजधानी मुंबई में होने वाला यह रोड शो समिट इंडस्ट्री पार्टनर, कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईआई) के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है. इसके अलावा, अगले दो महीनों के दौरान राजस्थान सरकार दिल्ली, हैदराबाद, चेन्नई, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर, यूनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) और सऊदी अरब, यूनाइटेड किंगडम (यूके) और जर्मनी में भी रोड शो आयोजित करने जा रही है. इसके लिए राजस्थान सरकार के अधिकारियों का एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल इन जगहों की यात्रा करेगा.

प्री-समिट का भी होगा आयोजन

रोड शो के अलावा, राजस्थान सरकार राज्य के विभिन्न शहरों में कई रिजनल समिट और सेक्टोरल प्री-समिट भी आयोजित करेगी, जिसका उद्देश्य राज्य के मौजूदा उद्योगों, उद्यमियों और नए निवेशकों के साथ बातचीत करना है. इसका आयोजन अक्टूबर और नवंबर के महीनों में किया जाएगा और इसके अंतगर्त पर्यटन, शहरी विकास, आईटी और आईटीईएस, उद्योग, कृषि, खान और पेट्रोलियम, ऊर्जा, चिकित्सा और स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे क्षेत्रों को शामिल किया गया है.

राइजिंग राजस्थान' ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के बारे में

राइजिंग राजस्थान' ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का आयोजन इस साल 9, 10 और 11 दिसंबर को राजधानी जयपुर होगा. इसका आयोजन राजस्थान सरकार के तत्वाधान में उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, बीआईपी और राजस्थान स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट एंड इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन (रीको) के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है, जिसका नोडल विभाग बीआईपी है.

इस त्रि-दिवसीय मेगा समिट का उद्देश्य देश-विदेश की बड़ी-छोटी कंपनियों, अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं और निवेशकों को राज्य में आ कर काम करने के लिए आकर्षित करना, प्रदेश में विभिन्न तरह के उद्योग-धंधे लगाने में मदद करना और सुविधाएं मुहैय्या कराना है.

इस ग्लोबल समिट के दौरान कृषि, अक्षय ऊर्जा, शिक्षा और कौशल, ऑटो और ईवी (इलेक्ट्रिक व्हीकल्स), इंफ्रास्ट्रक्चर, केमिकल और पेट्रो-केमिकल, पर्यटन, स्टार्टअप, खनन और ईएसडीएम/आईटी और आईटीईएस (ESDM/IT and ITeS) सहित विभिन्न क्षेत्रों पर विशेष सत्र का आयोजन होगा.

अपने अनुभव को साझा करेंगे सभी निवेशक

इस दौरान उद्योग मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ भी उपस्थित रहेंगे. मुंबई रोड शो के दौरान उद्योग जगत की कई जानी-मानी हस्तियां, जिन्होंने पहले से राजस्थान में निवेश कर रखा है, वो राज्य में निवेश से जुड़े अपने अनुभवों को साझा करेंगे. इस अवसर पर एक लघु फिल्म भी दिखायी जाएगी, जो राज्य के अंदर विभिन्न क्षेत्रों में मौजूद अवसर और तेजी से हो रहे निवेश जैसी कई बातों को दर्शाएगी.

मुंबई रोड शो में राजस्थान सरकार के कई शीर्ष अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. इसमें राजस्थान सरकार के मुख्य सचिव सुधांश पंत, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) शिखर अग्रवाल, उद्योग विभाग के प्रमुख शासन सचिव और रीको लिमिटेड के अध्यक्ष अजिताभ शर्मा, उद्योग विभाग के कमिश्नर रोहित गुप्ता सहित अन्य शीर्ष अधिकारी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- KBC-16: कोटा कोचिंग सेंटर के टीचर का KBC में कमाल, रंग लाई सालों की मेहनत 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Rajasthan: पत्नी ने प्रेमी संग रची पति की हत्या की साजिश, गहने बेच सुपारी किलर को दिए पैसे; गिरफ्तार
ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024: आज मुंबई में आयोजित होगा ‘राइजिंग राजस्थान’ का पहला रोड शो, कई दिग्गज हस्तियां लेंगी हिस्सा  
Gautam Adani said on Teacher's Day in Mumbai, 'The future is digital and its leadership is in the hands of India'
Next Article
शिक्षक दिवस पर बोले गौतम अदाणी, 'भविष्य डिजिटल का है और इसका नेतृत्व भारत के हाथ में'
Close