
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के बार-बार दिल्ली दौरे को लेकर सवाल पूछा है. उन्होंने कहा कि सीएम को जब दिल्ली में कुछ कहा जाता है, डांट पड़ती है तो वापस सांगानेर आकर फोटो खिंचवाने लग जाते हैं. डोटासरा ने सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर दिल्ली में रखा क्या है? पीसीसी चीफ ने कहा कि दिल्ली तो विदेशों में घूम रही है. प्रधानमंत्री विदेश दौरे पर हैं, इनसे दिल्ली में मिलता कौन है? पीसीसी चीफ ने कहा कि अगर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से ही मिलना है, तो उनसे तो हॉटलाइन पर ही बात हो सकती है, और अगर हॉटलाइन पर ना करो तो आजकल फेस टाइम भी चल गया है.
"प्रदेश के हालात संभालें मुख्यमंत्री"
पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा ने कहा कि मुख्यमंत्री को प्रदेश के हालात संभालने चाहिए. उन्होंने कहा, "हालात ऐसे हैं कि 2 महीने बाद कर्मचारियों को तनख्वाह नहीं मिलेगी. पीसीसी चीफ ने कहा कि हमारे समय में जो काम हुए, उनका ठेकेदारों को पेमेंट नहीं मिल रहा है.
डोटासरा ने मदन दिलावर पर साधा निशाना
पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा ने गरीब को इलाज नहीं मिलने का आरोप लगाया. साथ ही कहा कि बच्चों को शिक्षा और किताबें भी नहीं मिल रही हैं. डोटासरा ने कहा कि अब बच्चों के इम्तिहान सिर पर आ गए हैं. अब बच्चे लिखेंगे कि मदन दिलावर जैसा शिक्षा मंत्री हो, तो हमें कुछ लिखने की आवश्यकता नहीं है. डोटासरा ने कहा कि अगर बच्चों को किताब नहीं मिली, उन्हें पाठ्यक्रम का नहीं पता, तो वह यही लिखेंगे.
प्रिंंसिपल को अभी तक पोस्टिंग नहीं दी गई
पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि मदन दिलावर अब खुद कह रहे हैं कि वह पंचायत चुनाव कर देंगे. डोटासरा ने चुटकी लेते हुए कहा कि सीएम चुनाव नहीं करा सके तो दिलावर कैसे कर देंगे? डोटासरा ने कहा कि मई में प्रिंसिपल की डीपीसी हुई थी, और आज आधा अगस्त बीतने के बाद अभी तक उनको पोस्टिंग नहीं दी गई. डोटासरा ने कहा कि तमाशा लगा रखा है.
यह भी पढ़ें: जयपुर पुलिस और परिजन ढूंढते रहे, बच्चे घर आए और चुपके से कपड़े लेकर फिर भाग गए