जन सुनवाई के दौरान एक्शन में सीएम भजनलाल, लापरवाह कार्मिक के खिलाफ कार्रवाई और पेंशन रोकने का आदेश

जन सुनवाई के दौरान सीएम भजनलाल शर्मा कार्मिकों की लापरवाही पर भड़के और कार्रवाई करने के आदेश दिये हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

CM Bhajan Lal Sharma: सीएम भजनलाल शर्मा सोमवार (12 मई) को जन सुनवाई कर रहे थे. इस जन सुनवाई के दौरान उन्होंने लापरवाह कार्मिकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान करना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. सुशासन के उच्चतम मानकों के अनुरूप अधिकारी-कर्मचारी आमजन की परिवेदनाओं पर कार्यवाही करें. उन्होंने कहा कि आमजन की संतुष्टि ही हमारा प्रमुख ध्येय है.

शर्मा सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर नियमित जनसुनवाई कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने आमजन से व्यक्तिशः जनसंवाद करते हुए उनकी प्रत्येक समस्या को गंभीरता से सुना और अधिकारियों को इनके शीघ्र समाधान के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य ना केवल समस्याओं का समाधान करना है, बल्कि प्रशासनिक प्रक्रियाओं में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करते हुए गुड गवर्नेंस का बेहतरीन मॉडल स्थापित करना है.

लकवा ग्रस्त परिवादी को मिलेगी सहायता

शर्मा ने लकवा ग्रस्त मुकेश सिंह राजावत को मुख्यमंत्री सहायता कोष से नियमानुसार आर्थिक सहायता जारी करने के निर्देश प्रदान किए. मुख्यमंत्री को राजावत ने अवगत कराया कि वे दो वर्ष से लकवा से पीड़ित हैं और उनका परिवार विषम आर्थिक परिस्थितियों का सामना कर रहा है.

लापरवाह कार्मिक का रुकेगा पेंशन

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को प्रत्येक प्रकरण को सूचीबद्ध करने के साथ ही उनका फॉलोअप सुनिश्चित करने और परिवादियों को सूचित करने के लिए भी निर्देशित किया. उन्होंने कहा कि जो कार्मिक आमजन की परिवेदनाओं के निस्तारण में लापरवाही बरते, उनके विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाए. साथ ही, कार्मिक अगर सेवानिवृत्त हो गया है, तो उस स्थिति में उनकी पेंशन भी रोकी जाए.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः Rajasthan: भारत-पाक संघर्ष विराम के बाद खुले राजस्थान के ये 3 सिविल एयरपोर्ट, 15 मई तक बंद रखने का था ऐलान