विज्ञापन

Rajasthan: भारत-पाक संघर्ष विराम के बाद खुले राजस्थान के ये 3 सिविल एयरपोर्ट, 15 मई तक बंद रखने का था ऐलान

Rajasthan News: प्रदेश का बीकानेर, जैसलमेर और जोधपुर हवाई अड्डा सीजफायर के बाद सोमवार को नागरिक उड़ानों के लिए खुल गया है.

Rajasthan: भारत-पाक संघर्ष विराम के बाद खुले राजस्थान के ये 3 सिविल एयरपोर्ट, 15 मई तक बंद रखने का था ऐलान
rajasthan 3 civil airports are opened

India- Pakistan Ceasefire: भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम के बाद दोनों देशों के सुरक्षा बल अब भी अलर्ट मोड पर हैं. हालांकि, अब देश के सीमावर्ती इलाकों में हालात सामान्य होने लगे हैं. जिसके मद्देनजर देश के 32 एयरपोर्ट को तत्काल प्रभाव से नागरिक उड़ानों के लिए खोलने के आदेश दिए गए हैं.

राजस्थान के खुले तीन हवाईअड्डे

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) ने एक प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि देश के 32 हवाईअड्डे 15 मई तक बंद थे, जिन्हें  सिविल हवाई यात्रा के लिए तत्काल प्रभाव से खोला जा रहा है. जिसके तहत यात्रा करने वाले यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी आगामी यात्रा के लिए सीधे एयरलाइंस की समय सारिणी देखें और समय-समय पर अपडेट प्राप्त रहने के लिए उनकी वेबसाइट देखें.

 लोगों ने ली राहत की सांस

इन 32 एयरपोर्ट में राजस्थान के तीन सिविल एयरपोर्ट बीकानेर, जोधपुर और जैसलमेर शामिल हैं. लेकिन ऑफ सीजन होने की वजह से जैसलमेर में फ्लाइट्स का संचालन नहीं हो रहा था. जैसलमेर एयरपोर्ट डायरेक्टर प्रमोद मीणा ने इसकी पुष्टि की है. राजस्थान के इन तीनों एयरपोर्ट के खुलने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है. क्योंकि गर्मी की छुट्टियां शुरू होने वाली हैं, ऐसे में एयरपोर्ट बंद होने से पर्यटन को काफी नुकसान होने की आशंका थी. जिसके बाद अब लोगों ने राहत की सांस ली है.

ये 32 हवाई हड्डे किए गए थे बंद

6 मई के बाद लगातार पाकिस्तान की तरफ से हैवी शैलिंग होने के कारण 10 मई को AAI संबंधित विमानन प्राधिकरणों ने 9 से 14 मई 2025 तक  उत्तरी और पश्चिमी भारत के 32 हवाई अड्डों को सभी नागरिक उड़ान संचालन के लिए  अस्थायी रूप से बंद कर दिया था, जिसमे  राजस्थान के तीन हवाई अड्डों के अलावा अधमपुर, अंबाला, अमृतसर, अवंतीपुर, बठिंडा, भुज, चंडीगढ़, हलवारा, हिंडन, जम्मू, जामनगर, कांडला, कांगड़ा (गग्गल), केशोद, किशनगढ़, कुल्लू मनाली (भुंतर), लेह, लुधियाना, मुंद्रा, नलिया, पठानकोट, पटियाला, पोरबंदर, राजकोट, (हीरासर) सरसावा, शिमला, श्रीनगर, थोइस, उत्तरलाई शामिल थे. जिन्हें अब तुरंत खोला गया है.

यह भी पढ़ें: 'नेहरू ने गोवा से पुर्तगालियों और इंदिरा ने सिक्किम से चोग्याल को भगाया' गहलोत बोले- भारत कभी झुका नहीं  

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close