विज्ञापन

'नेहरू ने गोवा से पुर्तगालियों और इंदिरा ने सिक्किम से चोग्याल को भगाया' गहलोत बोले- भारत कभी झुका नहीं  

गहलोत ने कहा, ''अमेरिका के राजदूत ने भी पंडित नेहरू से मिलकर सैन्य कार्रवाई न करने का अनुरोध किया परन्तु पंडित नेहरू की दृढ़ इच्छाशक्ति एवं सेना के शौर्य ने पुर्तगालियों को खदेड़ दिया और गोवा का भारत में विलय किया''

'नेहरू ने गोवा से पुर्तगालियों और इंदिरा ने सिक्किम से चोग्याल को भगाया' गहलोत बोले- भारत कभी झुका नहीं  
अशोक गहलोत ने कहा कि हाल में हुए सैन्य ऑपरेशन पर अमेरिका के दखल से पूरा देश चिंतित है.

India Pakistan Attack: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बाद अचानक हुए सीज़फायर पर विपक्ष मोदी सरकार को घेर रहा है. राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 'एक्स' पैट एक ट्वीट करते हुए कहा है कि हाल में हुए सैन्य ऑपरेशन पर अमेरिका के दखल से पूरा देश चिंतित है कि ऐसी क्या मजबूरी रही जिससे केन्द्र सरकार ने किसी तीसरे देश को दखल देने दिया ?

गहलोत ने कहा साल 1961 का ज़िक्र करते हुए लिखा, ''ये 1961 की बात है जब मैं छठवीं कक्षा में था. 1961 तक गोवा राज्य पुर्तगाल के कब्जे में था. इसके भारत में विलय के लिए पंडित नेहरू की सरकार ने सैन्य ऑपरेशन विजय शुरू किया. पुर्तगाल NATO का ‌सदस्य देश था इसलिए पुर्तगाल के इलाके में सैन्य ऑपरेशन NATO के खिलाफ माना जाता और भारत पर पश्चिमी देश आक्रमण कर सकते थे.

''अमेरिका के राजदूत ने भी पंडित नेहरू से मिलकर सैन्य कार्रवाई न करने का अनुरोध किया परन्तु पंडित नेहरू की दृढ़ इच्छाशक्ति एवं सेना के शौर्य ने पुर्तगालियों को खदेड़ दिया और गोवा का भारत में विलय किया.''

''इन्दिरा जी ने सिक्किम को भारत का हिस्सा बनाया''

उन्होंने आगे कहा, ''जब मैं यूनिवर्सिटी में आया यानी 1974 तक सिक्किम चोग्याल राजवंश का एक स्वतंत्र राजतंत्र था. यहां की महारानी अमेरिका की रहने वाली थीं जिस वजह से सिक्किम को अमेरिका का समर्थन था. 1974 में इन्दिरा गांधी की सरकार ने सिक्किम के भारत में विलय के लिए अभियान चलाया. तब अमेरिका ने भारत पर दबाव डाला और कार्रवाई तक की चेतावनी दी परन्तु इन्दिरा जी ने इस सबको अनदेखा कर सिक्किम को भारत का हिस्सा बनाया.''

पूर्व में भारत कभी अंतरराष्ट्रीय दबाव के आगे नहीं झुका

अमेरिक के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा सीज़फायर की घोषणा करने के मामले पर गहलोत ने कहा, ''पूर्व में भारत कभी अंतरराष्ट्रीय दबाव के आगे नहीं झुका इसलिए ही हम देशवासियों के गले यह बात नहीं उतर रही है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने सीजफायर का ऐलान कैसे कर दिया. यह तो पूरी तरह हमारी सरकार का निर्णय होना चाहिए था.

अशोक गहलोत ने कहा, ''इन्दिरा जी के समय से ही भारत की नीति है कि भारत-पाकिस्तान के मामले में किसी तीसरे पक्ष का दखल नहीं होगा. हाल में हुए सैन्य ऑपरेशन पर अमेरिका के दखल से पूरा देश चिंतित है कि ऐसी क्या मजबूरी रही जिससे केन्द्र सरकार ने किसी तीसरे देश को दखल देने दिया.''

यह भी पढ़ें - राजस्थान के सरहदी ज़िलों में आज भी बंद रहेंगे स्कूल, कॉलेज और कोचिंग सेंटर, हवाई सेवाएं भी पूरी तरह रहेंगी बंद

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close