CM भजनलाल ने गिरिजा व्यास के स्वास्थ्य की ली जानकारी, पूजा के दौरान आग से झुलसी थीं पूर्व केंद्रीय मंत्री

Girija Vyas: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गिरिजा व्यास के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए कहा कि राज्य सरकार उनके इलाज को लेकर हरसंभव मदद देने के लिए तत्पर है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
CM भजनलाल शर्मा

Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस की वरिष्ठ नेता गिरिजा व्यास के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जाहिर की है. बता दें कि गिरिजा व्यास गणगौर की पूजा के दौरान आग की चपेट में आ गईं थी. फिलहाल उनका इलाज अहमदाबाद के ज़ाइडस अस्पताल में चल रहा है. मुख्यमंत्री ने व्यास के भाई गोप और भतीजे विवेक शर्मा से फोन पर बातचीत कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली.

CM भजनलाल ने गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री से की बात

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को ज़ाइडस अस्पताल के डॉक्टरों से संपर्क कर बेहतर इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. उन्होंने गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री रुशिकेश पटेल से भी फोन पर चर्चा की और गिरिजा व्यास के समुचित इलाज को लेकर बात की.

गणगौर की पूजा करते वक्त हुआ हादसा

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गिरिजा व्यास के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए कहा कि राज्य सरकार उनके इलाज को लेकर हरसंभव मदद देने के लिए तत्पर है. गौरतलब है कि कांग्रेस की वरिष्ठ नेता गिरिजा व्यास सोमवार को पूजा के दौरान झुलस गईं. जानकारी के मुताबिक गणगौर की पूजा करते समय जलते दीपक से उनकी चुन्नी में आग लग गई, जिससे वे बुरी तरह झुलस गईं.

घटना के तुरंत बाद उन्हें उदयपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अहमदाबाद के ज़ाइडस अस्पताल रेफर कर दिया गया, फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Rajasthan: निवेशकों से मांगी जा रही शिकायत, लॉन्च हुआ ऐप- राजस्थान दिवस पर CM भजनलाल की बड़ी घोषणाएं