
Rajasthan Diwas: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा है कि उनकी सरकार प्रदेश में निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए संकल्पबद्ध है. मुख्यमंत्री ने कहा कि अब निवेशकों से सीधे सुझाव और शिकायतें लिखित में मांगी जा रही हैं, जिससे उनकी हर समस्या का समाधान किया जा सके. उन्होंने कहा कि सरकार को ऐसे अधिकारियों की जानकारी होनी चाहिए जो काम में लापरवाह हैं या निवेशकों की समस्याओं को अनदेखा कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे सरकार को वास्तविक स्थिति का पता चलेगा और निवेशकों की समस्या का त्वरित समाधान किया जा सकेगा.
निवेश के लिए बड़ी घोषणाएं
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार (31 मार्च) को राजस्थान दिवस महोत्सव के तहत जयपुर में आयोजित ‘निवेश उत्सव – राइजिंग राजस्थान इम्पैक्ट 1.0' कार्यक्रम में कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं. इस अवसर पर उन्होंने राजस्थान लॉजिस्टिक्स नीति, राजस्थान टेक्सटाइल एंड अपैरल पॉलिसी, राजस्थान डेटा सेंटर पॉलिसी और ऑनलाइन इन्वेस्टर इंटरफेस मोबाइल एप का शुभारंभ किया.
आज राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव के अवसर पर जयपुर में आयोजित "निवेश उत्सव" (राइज़िंग राजस्थान इम्पेक्ट 1.0) में सहभागिता कर उपस्थित गणमान्य जनों को संबोधित किया।
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) March 31, 2025
इस अवसर पर सभी को राइज़िंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 में संपन्न हुए महत्वपूर्ण समझौतों, भावी निवेश… pic.twitter.com/W6LnAHorlh
‘राइजिंग राजस्थान पार्टनरशिप कॉन्क्लेव 2025'
मुख्यमंत्री ने साथ ही ‘राइजिंग राजस्थान पार्टनरशिप कॉन्क्लेव 2025' की भी आधिकारिक घोषणा की. इसका आयोजन दिसंबर में होगा. इसके माध्यम से उद्योगों और सरकार के बीच समन्वय को मजबूत करने और राज्य में नए निवेश अवसरों को बढ़ावा देने का प्रयास किया जाएगा.
निवेशकों के लिए ऐप
आयोजन के दौरान राजस्थान सरकार ने निवेशकों की सुविधा के लिए एक विशेष ऐप लॉन्च किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि 'इन्वेस्टर इंटरफेस मोबाइल एप' से निवेश अपने एमओयू की प्रगति और सरकारी सहयोग से जुड़ी जानकारियां आसानी से प्राप्त कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें-: Gangaur 2025: जयपुर में भव्य रूप में दिखेगा गणगौर महोत्सव, ड्रोन से होगी पुष्प वर्षा, 200 एलईडी स्क्रीन पर होगा लाइव प्रसारण