Rajasthan: चेक प्रधानमंत्री से मिले सीएम भजन लाल, निवेशकों को किया राजस्थान में आमंत्रित

सीएम भजन लाल ने चेक गणराज्य के पीएम पेट्र फियाला से मुलाकात कर उनका स्वागत किया. साथ ही चेक गणराज्य के उद्योगपतियों और निवेशकों के साथ संवाद करते हुए उन्हें राजस्थान में निवेश के लिए आमंत्रित किया.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
Rajasthan: चेक प्रधानमंत्री से मिले सीएम भजन लाल, निवेशकों को किया राजस्थान में आमंत्रित
सीएम भजनलाल से मुलाकात करते चेक के प्रधानमंत्री पेट्र फियाला

Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने गुरुवार को जयपुर में चेक गणराज्य के प्रधानमंत्री पेट्र फियाला से मुलाकात कर उनका स्वागत किया. मुख्यमंत्री ने राजस्थान में पर्यटन को बढ़ावा देने, तकनीकी क्षेत्र में नवाचार कर रोजगार सृजित करने, औद्योगिक विकास सहित विभिन्न मुद्दों पर फियाला से चर्चा की. फियाला ने मुख्यमंत्री द्वारा किए गए परंपरागत स्वागत के लिए उनको धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि वे राजस्थान की आतिथ्य परंपरा से अत्यधिक प्रभावित हैं.

'चेक और भारत के संबंध हमेशा रहा मधुर'

सीएम भजनलाल ने कहा कि चेक गणराज्य के साथ भारत के संबंध हमेशा मधुर और मैत्रीपूर्ण रहे हैं. दोनो देशों के बीच सहयोग का एक लंबा इतिहास रहा है. उन्होंने कहा कि 'चेक नेशनल रिवाइवल' के दौरान प्रमुख चेक विद्वान प्राचीन भारतीय संस्कृति से प्रेरित हुए, उन्होंने चेक और संस्कृत के बीच समानता पाई. प्राग में 'इंडोलॉजी' की बहुत पुरानी परंपरा रही है. उन्होंने कहा कि योग चेक गणराज्य में लोगों के जीवन का हिस्सा बन रहा है. चेक गणराज्य के लोग 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह में भी भाग ले रहे हैं, जो प्रसन्नता का विषय है.

Advertisement

'लाखों पर्यटक घूमने आते हैं राजस्थान' 

मुख्यमंत्री ने कहा कि चेक गणराज्य भारतीय पर्यटकों के लिए एक लोकप्रिय गन्तव्य बन रहा है. प्रतिवर्ष हजारों भारतीय पर्यटक चेक गणराज्य जाते हैं और बड़ी संख्या में चेक नागरिक भी प्रति वर्ष भारत आते हैं. भारत की ई-वीजा योजना का उपयोग वर्तमान में 85 प्रतिशत चेक पर्यटकों द्वारा किया जा रहा है. शर्मा ने पेट्र फियाला को राजस्थान के विश्वप्रसिद्ध पर्यटक स्थलों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि पूरी दुनिया से हर साल लाखों पर्यटक राजस्थान घूमने आते हैं.

Advertisement

उभरती संभावना के बारे में दी जानकारी

राजस्थान में पर्यटन के क्षेत्र में उभरती हुई संभावनाओं के बारे में भी सीएम भजनलाल ने जानकारी दी. इस दौरान राजस्थान पर्यटन पर बनी एक लघु फिल्म भी प्रदर्शित की गई. शर्मा ने कहा कि राजस्थान में भीलवाड़ा कपड़ा उद्योग का केंद्र है और चेक गणराज्य की कंपनियों की कपड़ा प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में मजबूत उपस्थिति है. प्रदेश में व्यापार और निवेश की भरपूर संभावनाएं हैं. 

Advertisement

वरिष्ठ अधिकारी और नेता रहै मौजूद

बी.आई.पी. आयुक्त हिमांशु गुप्ता ने प्रदेश में वस्त्र , पर्यटन, सौर ऊर्जा, ऑटोमोबाइल, सीमेंट तथा अन्य औद्योगिक उपक्रमों के बारे में जानकारी दी. इस दौरान उपमुख्यमंत्री प्रेम चन्द बैरवा, मुख्य सचिव सुधांश पंत, अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह आनंद कुमार सहित चेक गणराज्य के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें- सीएम भजन लाल शर्मा ने खनन माफिया पर नकेल कसने के दिये आदेश, कहा- '5 दिवसीय अभियान चलाएं'