CM Bhajan lal Sharma: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (25 सितंबर) राजस्थान को 1.08 लाख करोड़ रुपए से अधिक की विकास परियोजनाओं का तोहफा दिया. इस दौरान सीएम भजनलाल शर्मा ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया और सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राजस्थान तेजी से आगे बढ़ रहा है. राजस्थान सौर ऊर्जा में देश में पहले स्थान पर पहुंच गया है. हमारी सरकार ने प्रदेश के सरकारी बिल्डिंग में रूफ टॉप सोलर संयंत्र लगाए जा रहे हैं.
जब भी आप राजस्थान आते हैं, सौगातें देते हैं- मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने कहा PM मोदी के नेतृत्व में राजस्थान विकास के पथ पर बहुत तेज़ी से आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि आप जब भी राजस्थान आते हैं, बड़ी सौगातें देकर जाते हैं. पीएम की दूरदर्शी सोच से देश के विकास के नए अध्याय लिख रहा है. पीएम मोदी के नेतृत्व में राजस्थान देश दुनिया की चौथी अर्थव्यवस्था बना है.
पीएम के साहसिक फैसले से देश बचत उत्सव मना रहा- सीएम
प्रधानमंत्री के फैसलों का जिक्र करते हुए सीएम ने कहा कि जीएसटी के साहसिक फैसले से देश बचत उत्सव मना रहा है. पूरे देश को यह दीपावली मनाने का मौका दे रहा है. हमारी सरकार ने 75 हजार 503 पदों पर नियुक्ति दी है. साथ ही 1 लाख 94 हजार पदों पर नियुक्ति देने की प्रक्रिया चल रही है.
प्रदेश सरकार के कामों का ब्यौरा देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, "हम महाराणा प्रताप टूरिज्म सर्किट पर काम करने जा रहे हैं. हम प्रधानमंत्रीजी, आपको विश्वास दिलाते हैं कि आपके नेतृत्व में विकसित भारत की यात्रा में राजस्थान महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा."
यह भी पढ़ेंः PM मोदी ने बांसवाड़ा में रखी न्यूक्लियर पावर प्रोजेक्ट की नींव, 1 लाख करोड़ से ज्यादा की योजनाओं का दिया तोहफा