
PM Modi in Banswara LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के बांसवाड़ा दौरे पर विकास की नई सौगातें दीं. उन्होंने पूरे देश के लिए 1 लाख 22 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. इसमें राजस्थान को 1 लाख 8 हजार 468 करोड़ रुपये की योजनाओं का तोहफा मिला. ये परियोजनाएं ऊर्जा, पानी, रेल और रोजगार के क्षेत्र में राज्य को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगी.
माही बांसवाड़ा परमाणु परियोजना की शुरुआत
प्रधानमंत्री ने 42 हजार करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली 2800 मेगावाट की माही बांसवाड़ा परमाणु विद्युत परियोजना की नींव रखी. यह राजस्थान का दूसरा परमाणु प्रोजेक्ट है, जो ऊर्जा क्षेत्र में क्रांति लाएगा.
इसके अलावा बीकानेर में 590 मेगावाट की अक्षय ऊर्जा परियोजना, 15.5 गीगावाट की बिजली लाइनें और 12 जिलों में 15 पेयजल योजनाओं का शिलान्यास हुआ. भरतपुर में दो फ्लाईओवर और 119 अटल प्रगति पथों का निर्माण भी शुरू होगा.
सौर ऊर्जा और सिंचाई को बढ़ावा
लोकार्पण में 1400 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजनाएं, 925 मेगावाट का नोख सोलर पार्क और 895 मेगावाट के सौर संयंत्र शामिल हैं. ईसरदा बांध, धौलपुर लिफ्ट जैसी सिंचाई योजनाएं और सात जिलों में सड़क कार्य भी शुरू हुए. डीडवाना-कुचामन और झुंझुनूं में सीवरेज प्रोजेक्ट, भरतपुर में 250 बेड का आरबीएम अस्पताल और आईटी डेवलपमेंट सेंटर का लोकार्पण हुआ.
रेल सेवाओं की नई शुरुआत
प्रधानमंत्री ने राजस्थान को दो नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें दीं. बीकानेर-दिल्ली कैंट और जोधपुर-दिल्ली कैंट ट्रेनें यात्रियों को तेज और आरामदायक सफर का अनुभव देंगी. साथ ही उदयपुर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन भी शुरू की गई.
युवाओं को रोजगार का तोहफा
कार्यक्रम में 15 हजार युवाओं को सरकारी नौकरियों के नियुक्ति पत्र सौंपे गए. पीएम ने दो युवाओं को अपने हाथों से नियुक्ति पत्र दिए. जल संसाधन की 20,833 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का भी लोकार्पण हुआ. यह दौरा राजस्थान के लिए विकास, समृद्धि और रोजगार की नई राह खोलेगा.
यह भी पढ़ें- PM मोदी का 'बांसवाड़ा मंत्र', विकास के एजेंडे से कैसे बदलेगी राजस्थान की राजनीति की तस्वीर?
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.