Rajasthan: सीएम भजनलाल शर्मा ने राजस्थान के पद्म पुरस्कार विजेताओं को दी बधाई, बोले- प्रदेश के लिए गौरव का क्षण

CM Bhajan Lal Sharma: सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार प्रतिभाओं को उचित अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Padma Awards: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने वर्ष 2025 के पद्म पुरस्कार विजेताओं को बधाई और शुभकामनाएं दी. इस मौके पर उन्होंने राजस्थान के तीनों विजेताओं पर भी गर्व जाहिर किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान के शीन काफ निजाम (शिव किशन बिस्सा), बेगम बतूल और बैजनाथ महाराज को पद्मश्री पुरस्कार का सम्मान मिलना प्रदेश के लिए गौरव का क्षण है. समर्पण और सेवा की भावना से अर्जित की गई उनकी असाधारण उपलब्धियां नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं. इससे समाज में सकारात्मक बदलाव आता है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रतिभाओं को उचित अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है. 

जयपुर की लोकगायिका बेगम बतूल प्रेम-भाव से गाती है भजन

7 पद्म विभूषण और 19 पद्म भूषण के अलावा पद्म श्री के लिए 113 हस्तियों के नाम का ऐलान किया गया. वहीं, जयपुर की लोकगायिका बेगम बतूल को हिंदू भजन और मुस्लिम मांड की शानदार कला के चलते पुरस्कार मिला है. वह हिंदू देवी-देवताओं के कई भजन बड़े प्रेम-भाव से गाती हैं.

Advertisement

गुरु बैजनाथ महाराज ने आध्यात्मवाद पर किया काफी काम

केद्रीय गृह मंत्रालय ने शीन काफ निजाम को साहित्य एवं शिक्षा और बैजनाथ महाराज को अध्यात्म के क्षेत्र में विशिष्ट सेवाओं एवं योगदान के लिए पद्मश्री पुरस्कार घोषित किया है. गुरु बैजनाथ महाराज ने आध्यात्मवाद पर काफी कुछ काम किया है. बैजनाथ महाराज सीकर के लक्ष्मणगढ़ के रहने वाले हैं. श्रीनाथजी आश्रम के गद्दी पर ये 1995 से विराजमान है.  

Advertisement

यह भी पढ़ेंः गणतंत्र दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं, इस मौके पर कही ये बात