Padma Awards: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने वर्ष 2025 के पद्म पुरस्कार विजेताओं को बधाई और शुभकामनाएं दी. इस मौके पर उन्होंने राजस्थान के तीनों विजेताओं पर भी गर्व जाहिर किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान के शीन काफ निजाम (शिव किशन बिस्सा), बेगम बतूल और बैजनाथ महाराज को पद्मश्री पुरस्कार का सम्मान मिलना प्रदेश के लिए गौरव का क्षण है. समर्पण और सेवा की भावना से अर्जित की गई उनकी असाधारण उपलब्धियां नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं. इससे समाज में सकारात्मक बदलाव आता है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रतिभाओं को उचित अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है.
जयपुर की लोकगायिका बेगम बतूल प्रेम-भाव से गाती है भजन
7 पद्म विभूषण और 19 पद्म भूषण के अलावा पद्म श्री के लिए 113 हस्तियों के नाम का ऐलान किया गया. वहीं, जयपुर की लोकगायिका बेगम बतूल को हिंदू भजन और मुस्लिम मांड की शानदार कला के चलते पुरस्कार मिला है. वह हिंदू देवी-देवताओं के कई भजन बड़े प्रेम-भाव से गाती हैं.
गुरु बैजनाथ महाराज ने आध्यात्मवाद पर किया काफी काम
केद्रीय गृह मंत्रालय ने शीन काफ निजाम को साहित्य एवं शिक्षा और बैजनाथ महाराज को अध्यात्म के क्षेत्र में विशिष्ट सेवाओं एवं योगदान के लिए पद्मश्री पुरस्कार घोषित किया है. गुरु बैजनाथ महाराज ने आध्यात्मवाद पर काफी कुछ काम किया है. बैजनाथ महाराज सीकर के लक्ष्मणगढ़ के रहने वाले हैं. श्रीनाथजी आश्रम के गद्दी पर ये 1995 से विराजमान है.
यह भी पढ़ेंः गणतंत्र दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं, इस मौके पर कही ये बात