राजस्थान में सरकार का फिर एक्शन, अशोक गहलोत के OSD रहे दो अधिकारियों को हटाया गया

पूर्व सीएम अशोक गहलोत की सरकार में सचिवालय में कार्यरत आईएएस अधिकारियों को हटाने के बाद अब आरएएस अधिकारियों को हटाया गया है. जिसमें आरएएस अधिकारी देवाराम सैनी और महिपाल कुमार शामिल हैं.

Advertisement
Read Time: 15 mins
देवाराम सैनी को हटाया गया

Rajasthan News: राजस्थान में भजन लाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) जब से मुख्यमंत्री बने हैं. वह एक के बाद एक बड़े फैसले ले रहे हैं. सीएम ने अपने शपथ ग्रहण के तुरंत बाद ही राज्य में कई ब्यूरोक्रेसी में बदलाव किया था. जिसमें CMO में अहम जिम्मेदारी संभाल रहे तीन अधिकारियों का तबादला किया था. इसके तहत सीनियर आईएएस टी रविकांत को सीएम का प्रमुख सचिव एवं आईएएस अधिकारी आनंदी सचिव और सौम्या झा को संयुक्त सचिव बनाया गया है. वहीं, अब एक बार एक्शन लेते हुए अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) सरकार में दो OSD अधिकारियों को हटाया गया है.

पूर्व सीएम अशोक गहलोत की सरकार में सचिवालय में कार्यरत आईएएस अधिकारियों को हटाने के बाद अब आरएएस अधिकारियों को हटाया गया है. जिसमें आरएएस अधिकारी देवाराम सैनी और महिपाल कुमार शामिल हैं.

Advertisement

किसी दूसेर पद पर नहीं किया गया नियुक्त

आरएएस अधिकारी देवाराम सैनी और महिपाल कुमार को अभी किसी और पद पर नहीं लगाया गया है. राज्य के कार्मिक विभाग ने सोमवार को यह आदेश जारी किया. आदेश के अनुसार, राजस्थान के मुख्यमंत्री के ओएसडी डॉ. देवाराम सैनी और महिपाल कुमार को आगामी आदेश तक पदस्थापन की प्रतीक्षा (एपीओ) रखा जाता है. ये दोनों राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं.

Advertisement

बता दें, देवाराम सैनी लंबे समय से अशोक गहलोत की सरकार में साथ रहे है.

यह भी पढ़ेंः मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल का विस्तार, राजस्थान में कब खत्म होगा इंतजार

राज्य के नये मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का ओएसडी राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) के अधिकारी योगेश कुमार श्रीवास्तव को नियुक्त किया गया है.

Advertisement

सत्ता परिवर्तन के बाद गहलोत सरकार के कार्यकाल में मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव एवं सचिव को पहले ही हटाकर पदस्थापन की प्रतीक्षा (एपीओ) में रखा गया है.

यह भी पढ़ेंः सीएम भजन लाल शर्मा की दो टूक, बोले, गहलोत सरकार की किसी योजना को बंद नहीं करेंगे'

Topics mentioned in this article