सीएम भजनलाल शर्मा ने पंजाब और सिरसा में किया नहर परियोजनाओं का निरीक्षण, सिंचाई और पेयजल व्यवस्था की समीक्षा

सीएम भजनलाल शर्मा ने मंगलवार (8 अप्रैल) को पंजाब और हरियाणा की नहर परियोजनाओं का निरीक्षण किया है. जिसमें सिंचाई और पेयजल आपूर्ति के लिए तैयारियों का जायजा लिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

CM Bhajan Lal Sharma: राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने मंगलवार (8 अप्रैल) को पंजाब और हरियाणा की नहर परियोजनाओं का निरीक्षण किया है. सीएम ने पंजाब प्रवास के दौरान हरिके हैड पहुंचकर नहर इस दौरान उन्होंने मल्लेवाला हैड, बल्लेवाला हैड, बीकानेर कैनाल, फिरोजपुर फीडर और इंदिरा गांधी नहर की वर्तमान स्थिति और जल प्रवाह क्षमता का गहन अवलोकन किया. जबकि हरियाणा के सिरसा जिले में लोहगढ़ हैड का दौरा किया. उन्होंने भाखड़ा सिंचाई परियोजना के तहत इंदिरा गांधी फीडर और सरहिंद फीडर के मध्य बनाए गए लिंक चैनल का मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया..

मुख्यमंत्री ने मल्लेवाला हैड, बल्लेवाला हैड, बीकानेर कैनाल, फिरोजपुर फीडर और इंदिरा गांधी नहर की सिंचाई परियोजनाओं के जरिये राजस्थान में जल आपूर्ति और किसानों की निर्भरता को ध्यान में रखते हुए तकनीकी अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली. निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल प्रवाह में किसी प्रकार की बाधा न आए और जरूरत के अनुसार समय रहते मरम्मत व रखरखाव सुनिश्चित किया जाए.

Advertisement

इंदिरा गांधी नहर

राजस्थान के किसानों को पर्याप्त मात्रा में पानी मिले

मुख्यमंत्री ने कहा कि बीकानेर कैनाल और इंदिरा गांधी नहर न केवल सिंचाई बल्कि पेयजल आपूर्ति का भी महत्वपूर्ण साधन हैं. ऐसे में इन परियोजनाओं की निगरानी और सुदृढ़ता राज्य सरकार की प्राथमिकता में है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि राजस्थान के किसानों को पर्याप्त मात्रा में पानी मिले, इसके लिए राज्य सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है. मुख्यमंत्री के इस दौरे को आगामी गर्मी के मौसम में जल संकट की आशंकाओं से निपटने की तैयारियों के तौर पर देखा जा रहा है.

Advertisement

सिरसा में भी भाखड़ा सिंचाई परियोजना का निरीक्षण

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हरियाणा के सिरसा जिले में लोहगढ़ हैड का दौरा किया. उन्होंने भाखड़ा सिंचाई परियोजना के तहत इंदिरा गांधी फीडर और सरहिंद फीडर के मध्य बनाए गए लिंक चैनल का मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री ने इंदिरा गांधी फीडर पर स्थित हैड व नहर की रिलाइनिंग (lining सुधार) कार्यों की प्रगति का भी जायजा लिया. अधिकारियों से विस्तृत जानकारी लेते हुए उन्होंने जल प्रबंधन और आपूर्ति की निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए तकनीकी और भौगोलिक कारकों पर फीडबैक लिया.

Advertisement

हरियाणा प्रवास के दौरान आज लोहगढ़ बांध का निरीक्षण किया

इस निरीक्षण का उद्देश्य परियोजना के जल संरक्षण, कुशल वितरण और राजस्थान के सूखा प्रभावित क्षेत्रों में सिंचाई क्षमता बढ़ाने से जुड़ा है. मुख्यमंत्री के साथ जल संसाधन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और तकनीकी विशेषज्ञ भी मौजूद रहे. राज्य सरकार ने इंदिरा गांधी नहर प्रणाली की मजबूती और पुनर्विकास को अपनी प्राथमिकताओं में शामिल किया है, ताकि किसानों को समय पर और पर्याप्त पानी उपलब्ध कराया जा सके.

यह भी पढ़ेंः जयपुर पुलिस के 6 जांबाजों को ‘कांस्टेबल ऑफ द मंथ' सम्मान, उत्कृष्ट कार्यों के लिए किया गया सम्मानित