विज्ञापन

सीएम भजनलाल शर्मा ने पंजाब और सिरसा में किया नहर परियोजनाओं का निरीक्षण, सिंचाई और पेयजल व्यवस्था की समीक्षा

सीएम भजनलाल शर्मा ने मंगलवार (8 अप्रैल) को पंजाब और हरियाणा की नहर परियोजनाओं का निरीक्षण किया है. जिसमें सिंचाई और पेयजल आपूर्ति के लिए तैयारियों का जायजा लिया.

सीएम भजनलाल शर्मा ने पंजाब और सिरसा में किया नहर परियोजनाओं का निरीक्षण, सिंचाई और पेयजल व्यवस्था की समीक्षा

CM Bhajan Lal Sharma: राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने मंगलवार (8 अप्रैल) को पंजाब और हरियाणा की नहर परियोजनाओं का निरीक्षण किया है. सीएम ने पंजाब प्रवास के दौरान हरिके हैड पहुंचकर नहर इस दौरान उन्होंने मल्लेवाला हैड, बल्लेवाला हैड, बीकानेर कैनाल, फिरोजपुर फीडर और इंदिरा गांधी नहर की वर्तमान स्थिति और जल प्रवाह क्षमता का गहन अवलोकन किया. जबकि हरियाणा के सिरसा जिले में लोहगढ़ हैड का दौरा किया. उन्होंने भाखड़ा सिंचाई परियोजना के तहत इंदिरा गांधी फीडर और सरहिंद फीडर के मध्य बनाए गए लिंक चैनल का मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया..

मुख्यमंत्री ने मल्लेवाला हैड, बल्लेवाला हैड, बीकानेर कैनाल, फिरोजपुर फीडर और इंदिरा गांधी नहर की सिंचाई परियोजनाओं के जरिये राजस्थान में जल आपूर्ति और किसानों की निर्भरता को ध्यान में रखते हुए तकनीकी अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली. निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल प्रवाह में किसी प्रकार की बाधा न आए और जरूरत के अनुसार समय रहते मरम्मत व रखरखाव सुनिश्चित किया जाए.

इंदिरा गांधी नहर

इंदिरा गांधी नहर

राजस्थान के किसानों को पर्याप्त मात्रा में पानी मिले

मुख्यमंत्री ने कहा कि बीकानेर कैनाल और इंदिरा गांधी नहर न केवल सिंचाई बल्कि पेयजल आपूर्ति का भी महत्वपूर्ण साधन हैं. ऐसे में इन परियोजनाओं की निगरानी और सुदृढ़ता राज्य सरकार की प्राथमिकता में है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि राजस्थान के किसानों को पर्याप्त मात्रा में पानी मिले, इसके लिए राज्य सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है. मुख्यमंत्री के इस दौरे को आगामी गर्मी के मौसम में जल संकट की आशंकाओं से निपटने की तैयारियों के तौर पर देखा जा रहा है.

सिरसा में भी भाखड़ा सिंचाई परियोजना का निरीक्षण

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हरियाणा के सिरसा जिले में लोहगढ़ हैड का दौरा किया. उन्होंने भाखड़ा सिंचाई परियोजना के तहत इंदिरा गांधी फीडर और सरहिंद फीडर के मध्य बनाए गए लिंक चैनल का मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री ने इंदिरा गांधी फीडर पर स्थित हैड व नहर की रिलाइनिंग (lining सुधार) कार्यों की प्रगति का भी जायजा लिया. अधिकारियों से विस्तृत जानकारी लेते हुए उन्होंने जल प्रबंधन और आपूर्ति की निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए तकनीकी और भौगोलिक कारकों पर फीडबैक लिया.

हरियाणा प्रवास के दौरान आज लोहगढ़ बांध का निरीक्षण किया

हरियाणा प्रवास के दौरान आज लोहगढ़ बांध का निरीक्षण किया

इस निरीक्षण का उद्देश्य परियोजना के जल संरक्षण, कुशल वितरण और राजस्थान के सूखा प्रभावित क्षेत्रों में सिंचाई क्षमता बढ़ाने से जुड़ा है. मुख्यमंत्री के साथ जल संसाधन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और तकनीकी विशेषज्ञ भी मौजूद रहे. राज्य सरकार ने इंदिरा गांधी नहर प्रणाली की मजबूती और पुनर्विकास को अपनी प्राथमिकताओं में शामिल किया है, ताकि किसानों को समय पर और पर्याप्त पानी उपलब्ध कराया जा सके.

यह भी पढ़ेंः जयपुर पुलिस के 6 जांबाजों को ‘कांस्टेबल ऑफ द मंथ' सम्मान, उत्कृष्ट कार्यों के लिए किया गया सम्मानित

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close