सीएम भजन लाल शर्मा गृह जिला भरतपुर में दो दिवसीय दौरा करेंगे, जानें उनका पूरा शेड्यूल

सीएम भजन लाल शर्मा सोमवार (5 जनवरी) को भरतपुर आएंगे जिसके बाद विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे. इसके अलावा अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
सीएम भजन लाल शर्मा पहुंचेंगे भरतपुर.

Bhajan Lal Sharma: मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा गृह जिला भरतपुर में दो दिवसीय दौरे पर आएंगे. सीएम सोमवार (5 जनवरी) को भरतपुर आएंगे जिसके बाद विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे. इसके अलावा अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे और आम जनता के साथ जनसुनवाई भी करेंगे. इसके लिए तैयारी भी पूरी हो चुकी है. भरतपुर और डीग जिला प्रशासन द्वारा सीएम दौरे को लेकर पूरी तैयारियां कर ली है. सीएम भजन लाल शर्मा 5 फरवरी और 6 फरवरी को यहां दौरा करेंगे. सीएम इस बार सड़क के बजाए हेलीकॉप्टर से भरतपुर पहुंचेंगे.

बता दें सीएम भजन लाल शर्मा मुख्यमंत्री बनने के बाद दूसरी बार है जब भरतपुर आ रहे हैं. इससे पहले दिसंबर 2023 में मुख्यमंत्री पद ग्रहण करने के बाद भरतपुर गए थे. तब वह सड़क मार्ग से भरतपुर पहुंचे थे.

कहां-कहां होगा सीएम भजन लाल का दौरा

जिला कलक्टर लोकबंधु ने बताया कि मुख्यमंत्री 5 फरवरी को सुबह 10 बजे जयपुर से हेलीकॉप्टर से प्रस्थान करेंगे और 10.45 बजे पूंछरी के लौठा पहुंचेंगे, जहां पूंछरी का लौठा एवं श्रीनाथजी मंदिर का दर्शन करेंगे. प्रातः 11.45 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा पूंछरी का लौठा से प्रस्थान कर दोपहर 12 बजे बयाना तहसील के झील का बाड़ा पहुंचकर कैला देवी मंदिर के दर्शन करेंगे.

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री दोपहर 1 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा झील का बाड़ा से प्रस्थान कर दोपहर 1.10 बजे ग्राम अटारी पहुंचेंगे. जहां स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सांय 5 बजे ग्राम अटारी से सड़क मार्ग द्वारा साढे पांच बजे भरतपुर पहुंचेंगे. जहां कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में संभाग स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेंगे. मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम सर्किट हाउस भरतपुर में करेंगे.

Advertisement

जिला कलक्टर ने बताया कि मुख्यमंत्री 6 फरवरी को प्रातः 9 बजे बांके बिहारी जी मंदिर दर्शन करेंगे. सुबह 9.30 बजे मुख्यमंत्री जनसुनवाई कैंप कार्यालय भरतपुर में जनसुनवाई करेंगे. प्रातः 11 बजे स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि दोपहर 12 से 1.15 तक सर्किट हाउस में रहेंगे तथा दोपहर 1.30 बजे पुलिस परेड ग्राउंड भरतपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा जयपुर प्रस्थान करेंगे.

यह भी पढ़ेंः जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में शशि थरूर ने कहा- अगर जनता खुद से 3 सवाल का जवाब देगी, तो मिल जाएगा लोकसभा चुनाव का जवाब

Advertisement
Topics mentioned in this article