"सीना ठोककर कहें कि हमने विकास के काम किये", CM भजनलाल बोले- कोई गलत काम नहीं किया

भारतीय जनता पार्टी की एक दिन की कार्यशाला में संगठन के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि कार्यकर्ता संगठन की पूंजी है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सीएम भजनलाल शर्मा.

बीजेपी के प्रदेश पदाधिकारी, जिला अध्यक्षों और प्रभारियों की बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ता से समर्पण भाव से संगठन के लिए काम करने का आह्वान किया. मुख्‍यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा क‍ि कार्यकर्ता के दम पर ही संगठन मजबूत होगा. सीएम ने कहा कि जरूरत पड़ने पर कांग्रेस को जवाब दें, और सीना ठोककर कहें कि हमने विकास के काम किए हैं, हमने किसी भी प्रकार का कोई गलत काम नहीं किया.

"सरकार ने बेहतर काम किया" 

बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ और पूर्व अध्यक्षों की मौजूदगी में मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस की पिछली सरकार के मुकाबले बीजेपी की मौजूदा सरकार ने बेहतर काम किया है. सीएम ने कहा कि कांग्रेस के 5 साल के मुकाबले वर्तमान सरकार के 2 साल के काम कार्यकर्ता सीना ठोक कर गिना सकते हैं. 

5 सत्र की होगी कार्यशाला 

देर शाम तक चलने वाली भाजपा की कार्यशाला में उद्घाटन और समापन सत्र के साथ कुल 5 सत्र शामिल किए गए हैं. समापन सत्र से पहले होने वाले बाकी 3 सत्र में एक सत्र राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष का होगा, इसमें बीएल  संतोष संगठन के पदाधिकारी और प्रभारियों से संगठन कौशल पर संवाद करेंगे. 

बीएल संतोष कार्यकर्ताओं को बताएंगे कि बीजेपी जैसी बड़ी पार्टी का पदाधिकारी होना क्या मायने रखता है, और उन्हें किस तरह संगठन को मजबूत रखते हुए आगे बढ़ाना है. एक सत्र राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अरुण कुमार का भी रखा गया है. वह संगठन कौशल के साथ कार्यकर्ताओं के लोक व्यवहार पर बौद्धिक देंगे. 

Advertisement

वसुंधरा राजे और सतीश पूनिया शामिल हुए 

एक सत्र बीजेपी के नेता गौरव भाटिया का होगा, जिसमें वे सोशल मीडिया को लेकर बात करेंगे. भाटिया पार्टी पदाधिकारियों को बताएंगे कि किस तरह उन्हें विपक्ष की तरफ से सोशल मीडिया पर दिए जाने वाले बयान और अभियान की काट करनी है. कार्यशाला में बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष के नाते वसुंधरा राजे, अरुण चतुर्वेदी, अशोक परनामी और सतीश पूनिया भी शामिल हुए. 

उद्घाटन सत्र के बाद पार्टी के  राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, सीएम भजनलाल शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ और सभी पूर्व प्रदेश अध्यक्षों ने पार्टी पदाधिकारियों से चाय पर अनौपचारिक चर्चा की. 

Advertisement

संगठन महामंत्री, CM और प्रदेश अध्यक्ष में हुई चर्चा

कार्यशाला के उद्घाटन सत्र से पहले बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी एल संतोष से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ की चर्चा हुई. इस चर्चा में संगठनात्मक मुद्दों के साथ राजनीतिक मुद्दों पर भी बातचीत हुई. सीएम हाउस पर हुई चाय पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने बीएल संतोष का अभिनंदन भी किया. 

यह भी पढ़ें: कोटा बाल सुधार गृह से दो नाबालिग कैदी फरार, चाय बनवाने के चक्कर में गार्ड को दिया चकमा

Advertisement
Topics mentioned in this article