विज्ञापन

Kota Juvenile Escape Today: कोटा बाल सुधार गृह से दो नाबालिग कैदी फरार, चाय बनवाने के चक्कर में गार्ड को दिया चकमा

Kota Juvenile Home Escape: आरके पुरम पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी के आधार पर तलाश शुरू कर दी है और लापरवाही बरतने वाले स्टाफ से पूछताछ की जा रही है.

Kota Juvenile Escape Today: कोटा बाल सुधार गृह से दो नाबालिग कैदी फरार, चाय बनवाने के चक्कर में गार्ड को दिया चकमा
कोटा: नया गांव बाल सुधार गृह से दो नाबालिग कैदी फरार, पुलिस की स्पेशल टीमें तैनात
NDTV Reporter

Rajasthan News: राजस्थान की 'कोटा जेल' के सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए दो शातिर नाबालिग कैदियों ने शनिवार सुबह सनसनी फैला दी. नया गांव स्थित बाल सुधार गृह से दो शातिर किशोर सुरक्षाकर्मी की आंखों में धूल झोंककर फरार हो गए. इनमें से एक लूट और दूसरा अपहरण जैसे संगीन जुर्म में सजा काट रहा था.

चाय का बहाना और जेल से 'ब्रेक'

घटना शनिवार सुबह करीब 07:30 बजे की है. शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, ड्यूटी पर तैनात गार्ड ने 16 और 17 साल के दो किशोरों को बैरक से बाहर निकाला था. गार्ड ने उन्हें चाय बनाने का काम सौंपा था, लेकिन जैसे ही उन्हें गेट के पास मौका मिला, दोनों किशोर गार्ड को चकमा देकर पलक झपकते ही गायब हो गए.

फरार किशोरों का आपराधिक इतिहास

कोटा के बाल सुधार गृह से फरार हुए दोनों किशोरों का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड बेहद गंभीर है. इनमें से 16 साल का किशोर उद्योग नगर थाने के एक मामले में बंद था, जिस पर चाकू की नोक पर लूटपाट करने का संगीन आरोप है. वहीं, फरार होने वाला दूसरा किशोर 17 साल का है, जो गुमानपुरा थाने में दर्ज एक बच्चे के अपहरण के मामले में सजा काट रहा था. पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, ये दोनों सामान्य अपराधी नहीं बल्कि संगीन वारदातों में शामिल रहे हैं.

पुलिस का सर्च ऑपरेशन और नाकाबंदी

बाल सुधार गृह से किशोरों के फरार होने की सूचना मिलते ही आरके पुरम थाना पुलिस और डीएसपी मनीष शर्मा तुरंत मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया. पुलिस अब सुधार गृह के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी (CCTV) कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि भागने के रास्ते का सुराग मिल सके. वहीं, ड्यूटी पर तैनात गार्ड और स्टाफ से भी कड़ी पूछताछ की जा रही है कि इतनी बड़ी लापरवाही कैसे हुई. आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने शहर के सभी एग्जिट पॉइंट्स पर नाकाबंदी कर दी है और तलाश के लिए स्पेशल टीमें गठित की गई हैं.

ये भी पढ़ें:- खाली क्वार्टर, सर्विस रिवॉल्वर और एक अधूरा सच: जैसलमेर में जवान ने खुद को मारी गोली, नहीं मिला सुसाइड नोट

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close