छावनी में तब्दील हुई सीएम भजन लाल शर्मा का पैतृक गांव, जानें क्यों बढ़ाई गई घर की सुरक्षा

सीएम भजन लाल शर्मा के पैतृक गांव अटारी एवं भरतपुर में जवाहर नगर स्थित आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वहीं, जवाहर नगर क्षेत्र में भी कड़ी सुरक्षा लगाई गई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सीएम भजन लाल शर्मा का पैतृक आवास

CM Bhajan Lal Sharma: राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा का पैतृक गांव छावनी में तब्दील कर दिया गया है. उनके पैतृक गांव अटारी एवं भरतपुर में जवाहर नगर स्थित आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वहीं, जवाहर नगर क्षेत्र में भी कड़ी सुरक्षा लगाई गई है. बताया जा रहा है कि युवा मित्र का दल उनके पैतृक आवास पर पहुंच रहा था. लेकिन अटारी गांव पहुंचने से पहले ही पुलिस ने उन्हें रोक लिया और उन्हें थाने ले गई.

एसपी ने दिया निर्देश

भरतपुर में पांच हजार युवा मित्रों की बहाली की मांग को लेकर कुछ लोग मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के निवास पर पहुंच रहे थे. युवा मित्रों को लेकर बुधवार को जिला पुलिस प्रशासन एसपी मृदुल कच्छावा के निर्देश पर जवाहर नगर एवं अटारी गांव में सीएम हाउस पर पुलिस जाप्ता लगाया गया. जिसके चलते युवा मित्र मुख्यमंत्री के पैतृक गांव अटारी एवं जवाहर नगर स्थित आवास पर प्रदर्शन नहीं कर सके. बांसी मोड के पास जयपुर हाइवे पर अटारी गांव को जाने वाले रोड तक भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी. जैसे ही युवा मित्र वहां पंहुचे तो पुलिस ने उन्हें रोककर समझाइस की लेकिन नहीं मानने पर 34 युवा मित्रों को राउण्डअप कर लखनपुर थाने पर वार्ता की. जिसके बाद युवा मित्रों ने तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम अपनी मांगों के संबंध में ज्ञापन सौपा. 

Advertisement

मोटरसाइकिल रैली का लिया था फैसला

युवा मित्रों का जयपुर शहीद स्मारक पर अनिश्चित कालीन धरना चल रहा है. लेकिन राजस्थान सरकार के द्वारा युवा मित्रों की सुनवाई नहीं कर जा रही. हजारों युवा मित्रों के द्वारा निरन्तर सरकार से गुजारिश की जा रही है कि उनकी जायज मांगों को पूरा किया जाए. इस दौरान धरने पर एक युवा मित्र राजकुमार गुप्ता की बेरोजगारी के सदमे से जान भी जा चुकी है. जिस पर युवा मित्र संघर्ष समिति ने 28 फरवरी को सरकार का ध्यानाकर्षित करने के लिए शांतिवादी एवं गांधीवादी तरीके से मुख्यमंत्री के पैतृक गांव अटारी से भरतपुर के जवाहर नगर स्थित मुख्यमंत्री आवास तक 5 हजार युवा मित्रों की बहाली के लिए मोटरसाईकिल रैली निकालने का निर्णय लिया था. 

Advertisement

भारी संख्या में तैनात किये गए पुलिस फोर्स

रैली की सूचना पर जिला प्रशासन ने बांसी मोड के पास जयपुर हाइवे पर गांव को जाने वाले रोड तक भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी. जैसे ही युवा मित्र वहां पंहुचे तो पुलिस ने उन्हें रोककर समझाइस की लेकिन नहीं मानने पर 34 युवा मित्रों को राउण्डअप कर लखनपुर थाने पर वार्ता की. जिसके बाद युवा मित्रों ने तहसीलदार को ज्ञापन दिया. 

Advertisement

इसी प्रकार जवाहर नगर क्षेत्र में सीएम भजन लाल शर्मा के घर के आस पास के क्षेत्र को पुलिस छावनी बना दिया गया. जवाहर नगर क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के अलावा  सीओ सिटी नगेन्द्र कुमार, सिओ ग्रामीण पिन्टू कुमार सहित काफी संख्या में पुलिसकर्मी मुख्यमंत्री आवास पर मौजूद रहे. मुख्यमंत्री के आवास पर जाने वाले रोड के सभी सभी रास्तों पर बेरिकेटिंग कर पुलिस के जवान तैनात कर दिए गए.

य़ह भी पढ़ेंः चर्चा का विषय बना बांसवाड़ा कार्यवाहक एसपी का तबादला, रिटायरमेंट से 2 दिन पहले सरकार ने जोधपुर किया ट्रांसफर

Topics mentioned in this article