Rajasthan News: राजस्थान में भीषण गर्मी और लू से लोगों को बचाने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने चिकित्सा विभाग को पूरी तरह तैयार रहने के निर्देश दिए हैं. शुक्रवार को मुख्यमंत्री निवास पर आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि अस्पतालों की व्यवस्था में कोई कमी नहीं होनी चाहिए. लापरवाही करने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई होगी.
अस्पतालों की नियमित जांच और सुविधाएं सुनिश्चित
मुख्यमंत्री ने सभी जिला कलेक्टरों को अस्पतालों का नियमित निरीक्षण करने का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि दवाइयां जरूरी उपकरण और लू से बचाव के लिए विशेष इंतजाम हमेशा उपलब्ध रहें. बिजली पानी और स्वास्थ्य सुविधाएं बिना रुकावट मिलें यह सरकार का वादा है.
आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का विस्तार
प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत मिशन के तहत राजस्थान में विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं. शहरी क्षेत्रों में आयुष्मान आरोग्य मंदिर गरीब और वंचित वर्गों को बेहतर इलाज दे रहे हैं. मुख्यमंत्री ने खाली सरकारी जमीनों पर इन मंदिरों के निर्माण का निर्देश दिया.
आधुनिक मशीनें और एम्बुलेंस सेवाएं
अस्पतालों में एक्सरे सोनोग्राफी और डायलिसिस मशीनों की संख्या बढ़ाने के आदेश दिए गए. इन मशीनों को हर समय चालू रखने की व्यवस्था होगी. एम्बुलेंस सेवाओं को आधुनिक बनाने और उनकी संख्या बढ़ाने पर भी जोर दिया गया.
डिजिटल हेल्थ मिशन को गति
मुख्यमंत्री ने डिजिटल हेल्थ मिशन के तहत सभी नागरिकों की आभा आईडी बनाने और इसका जल्द उपयोग शुरू करने का निर्देश दिया. इससे स्वास्थ्य सेवाएं और आसान होंगी.
SMS अस्पताल की घटना पर सख्ती
जयपुर के SMS अस्पताल में दीवार गिरने की घटना पर मुख्यमंत्री ने नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि मरीजों की सुरक्षा सबसे जरूरी है. ऐसी घटनाएं दोबारा न हों इसके लिए अस्पताल प्रबंधन जिम्मेदार होगा. दोषियों पर कार्रवाई के आदेश भी दिए गए.
बैठक में ये रहे मौजूद
बैठक में चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर और वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए. उपस्वास्थ्य केंद्रों क्रिटिकल केयर ब्लॉक और ममता वाउचर योजना की प्रगति की भी समीक्षा हुई.
यह भी पढ़ें- Rajasthan: राजस्थान में खेतों और घरों तक जाने वाले बंद रास्ते खुलवाएगी सरकार, कब्ज़े होंगे दूर