सीएम भजनलाल का किसानों के हित में बड़ा फैसला, फसल नुकसान के लिए मुआवजा राशि मंजूर

सरकार ने कहा कि इस बार फसल नुकसान के बाद राहत वितरण में कोई देरी नहीं होगी. सरकार ने नुकसान का आंकलन पूरा होने के तुरंत बाद अनुदान को मंजूरी दी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan News: राजस्थान में इस साल भारी बारिश के चलते फसल को भारी नुकसान हुआ था. अब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किसानों को राहत देने के लिए बड़ा फैसला लिया है. सीएम भजनलाल ने 31 जिलों के 50 लाख से अधिक प्रभावित किसानों के लिए एक हजार करोड़ रुपए से अधिक की राहत राशि मंजरी दी है. 

किसानों के बैंक खाते में मिलेगी रकम

आदेश के अनुसार, SDRF से यह अनुदान राशि वितरित की जाएगी. इसके तहत प्रभावित जिलों के उन गांवों को अभावग्रस्त क्षेत्र' घोषित करने का प्रस्ताव मंजूर किया गया है, जहां खरीफ फसल में भारी खराबा हुआ है. इससे इन गांवों के पात्र किसानों को प्रत्यक्ष रूप से बैंक खातों में राहत राशि दी जाएगी. 

मुख्यमंत्री ने सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश दिया है कि वे सर्वे रिपोर्ट, पात्रता सूची और भुगतान प्रक्रिया को शीघ्र पूरा कर किसानों तक राहत राशि पहुंचाना सुनिश्चित करें. मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी के मुताबिक, इस बार राहत वितरण में कोई देरी नहीं होगी. सरकार ने नुकसान का आंकलन पूरा होने के तुरंत बाद अनुदान को मंजूरी दी है.

पिछली सरकार में 3 साल तक करना पड़ता था इंतजार

राज्य सरकार का यह भी कहना है कि पूर्ववर्ती सरकार के समय किसानों को ऐसी राहत राशि पाने में तीन साल तक का इंतजार करना पड़ता था. अब प्रक्रिया को सरल और डिजिटल माध्यम से जोड़ा गया है ताकि भुगतान सीधे किसानों के खातों में पहुंचे. राज्य सरकार का यह निर्णय खरीफ मौसम में सोयाबीन, मूंग, उड़द, मक्का और कपास जैसी फसलों में हुए नुकसान के बाद किसानों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है.

Advertisement

यह भी पढे़ं- 

अंता विधानसभा वोटिंग से पहले छावनी में तब्दील, 268 बूथों पर कितने से कितने बजे तक होगा मतदान

Rajasthan News: उदयपुर के बालीचा में UDA ने एक ही दिन में गिराए 70 घर, राजकुमार रोत ने किया विरोध