निकायों और पंचायत चुनावों की तैयारी को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा लगातार एक्शन मोड में हैं. पिछले कई दिनों से मुख्यमंत्री आवास पर संगठन की बैठकों का दौर जारी है और आज भी यह सिलसिला जारी रहेगा. मुख्यमंत्री जमीनी स्तर का फीडबैक लेने में जुटे हैं. संगठन कैसे काम कर रहा है, सरकार की योजनाओं का जनता को कितना लाभ मिल रहा है.
सीएम आवास पर बैठक
मंत्रियों का कामकाज कैसा है और संगठन के पदाधिकारी सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार किस तरह कर रहे हैं, इन सभी बिंदुओं पर सरकार दो साल के कामकाज को लेकर जनता के बीच फीडबैक लेने की कवायद कर रही है. मुख्यमंत्री आवास पर सुबह दस बजे से शाम तक लगातार तीनों संभागों की बैठकें निर्धारित हैं. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ और वरिष्ठ नेता इन बैठकों के दौरान मौजूद रहेंगे.
बीजेपी के पदाधिकारी होंगे शामिल
सुबह दस बजे कोटा संभाग की बैठक होगी. दोपहर एक बजे जोधपुर संभाग की बैठक आयोजित की जाएगी. दोपहर तीन बजे जयपुर संभाग की बैठक होगी. इन बैठकों में मंडल अध्यक्ष, संबंधित जिलाध्यक्ष और जिलों में रहने वाले प्रदेश पदाधिकारी शामिल होंगे. इससे पहले अजमेर, बीकानेर, भरतपुर और उदयपुर संभाग की बैठकें पूरी हो चुकी हैं.
यह भी पढ़ें: इंटरसिटी खजुराहों एक्सप्रेस ट्रेन पर पत्थरबाजी, एसी कोच का शीशा टूटा; मालगाड़ी को डी-रेल करने की कोशिश