डीग और भरतपुर के 2 दिवसीय दौरे पर CM भजनलाल, जानें पूरा कार्यक्रम

सीएम भजनलाल शर्मा 20-21 जुलाई को 2 दिवसीय दौरे पर भरतपुर और डीग आएंगे. अपने दौरे के दौरान सीएम स्थानीय कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फाइल फोटो

CM Bhajanlal's visit: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शनिवार को 20-21 जुलाई को 2 दिवसीय दौरे पर भरतपुर और डीग आएंगे. जहां 20 जुलाई को डीग जिले के पूछरी गांव में दोपहर को श्रीनाथ जी मंदिर परिसर पहुंचेंगे. साथ ही स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेकर रात्रि विश्राम करेंगे. उसके बाद अगले दिन भरतपुर जिले के लुधावई गांव पहुंचेंगे और उसी दिन जयपुर रवाना होंगे. मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर डीग जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज ने अधिकारियों की बैठक ली. सभी तैयारी को अंतिम रूप दे दिया गया है.

सीएम के कार्यक्रम की रूपरेखा

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 20 जुलाई शनिवार को डीग जिले के ग्राम पूंछरी आएंगे, जो दोपहर 1:45 बजे पूंछरी का लौठा पहुचेंगे और 1:55 पर श्रीनाथ जी मंदिर परिसर आएंगे. सीएम दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे और रात्रि विश्राम पूंछरी का लौठा के गेस्टहाउस में करेंगे. 21 जुलाई (रविवार) को मुख्यमंत्री शर्मा सुबह 8:30 बजे से 9:30 बजे तक स्थानीय कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे, उसके बाद सुबह 9:40 बजे हेलीपैड पूंछरी का लौठा से प्रस्थान कर 9:50 पर भरतपुर के सेवर पहुचेंगे. जहां लुधावई गांव में पहुंचकर कार्यक्रम में भाग लेने के बाद जयपुर रवाना होंगे.

Advertisement

22 जुलाई तक चलेगा मुड़िया पूर्णिमा मेला

आपको बता दें गिर्राज जी में लगने वाले पारंपरिक मुड़िया पूर्णिमा मेले की शुरुआत 15 जुलाई से हो गई है जो 22 जुलाई तक चलेगा. राजस्थान में पड़ने वाली परिक्रमा मार्ग में भव्य सजावट और रंगीन रोशनी की व्यवस्था की गई है. जिससे परिक्रमा करने वाले श्रद्धालुओं को राजस्थान का अलग ही नजारा दिखाई दे रहा है. 

Advertisement

प्याऊ और भंडारे का आयोजन

राजस्थान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मुड़िया पूर्णिमा मेले के दौरान करीब 20 साल से प्याऊ और भंडारे का आयोजन करते आ रहे है. इस बार भी मुड़िया पूर्णिमा मेले में उनकी ओर से प्याऊ और भंडारे का आयोजन किया गया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- डंपर और रोडवेज बस में जोरदार टक्कर, मासूम बच्ची की मौत; 41 लोग घायल
                                                                           

Topics mentioned in this article