बालोतरा रिफाईनरी का जायजा लेने पहंचे CM भजनलाल, अप्रैल तक दो यूनिट में शुरू होगा काम, पेट्रोजोन भी हो जा रहा विकसित

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा शुक्रवार को बालोतरा रिफाईनरी का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने सभी अधकारियों को जरूरी निर्देश दिया और जल्द रिफाईनरी शुरू होने की बात कहीं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा शुक्रवार को बालोतरा जिलें में प्रदेश के महत्त्वपूर्ण प्रोजेक्ट HRRL रिफाईनरी के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान HPCL अधिकरियों और प्रभारी मंत्री जोराराम कुमावत द्वारा सीएम का स्वागत किया. मुख्यमंत्री ने रिफाईनरी की साइट विजिट कर निर्माण कार्य की प्रगति को देखा. वहीं सीएम ने HPCL अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रगति की समीक्षा की.

मुख्यमंत्री ने रिफाईनरी के बायोप्रोड्क्ट आधारित उद्योग की भी समीक्षा की. अनुमान यह लगाया जा रहा हैं कि अप्रैल माह में रिफाईनरी की दो यूनिट में कार्य शुरू हो जाएगा. इस प्रोजेक्ट में रिफाईनरी के साथ पास में पेट्रोजोंन भी विकसित किया जा रहा है, जंहा रिफाईनरी से निकलने वाले बायोप्रोड्क्ट आधारित उद्योग स्थापित होंगे.

अप्रैल तक रिफाईनरी में काम हो जाएगा शुरू

उद्योग राज्य मंत्री के के विश्नोई ने बताया कि रिफाईनरी राजस्थान की दिशा और दशा बदलने वाला महत्त्वपूर्ण प्रोजेक्ट है. आज मुख्यमंत्री ने सभी अधिकारियों और एचपीसीएल अधिकारियों से इस प्रोजेक्ट की प्रोग्रेस रिपोर्ट जानी है. साथ ही कितनी जल्दी इस प्रोजेक्ट को शुरू किया जाए इस पर चर्चा हुई है.

कंपनी के लोगों से मुलाकात करते हुए सीएम.

राईजिंग राजस्थान के तहत आने वाले समय में यंहा स्थापित होने वाले बायोप्रोड्क्ट आधारी उद्योगो को लेकर भी चर्चा की है. हम उम्मीद करते है आने वाले अप्रैल माह में रिफाईनरी के एक बड़े हिस्से में कार्य प्रारम्भ होगा. वहीं दीपावली तक रिफाईनरी सम्पूर्ण स्थिति में आ जाये इस पर आज चर्चा हुई है.

Advertisement

2013 में रखी गई थी रिफाईनरी की आधारशिला

एचपीसीएल और राजस्थान सरकार की संयुक्त उद्यम कंपनी एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड (HRRL) की ओर से पचपदरा बाड़मेर में 9 मिलियन टन वार्षिक क्षमता की बीएस-6 मानक की अत्याधुनिक राजस्थान रिफाइनरी के है. 2013 में जब इसकी आधारशिला रखी गई तब इसकी लागत करीब 43 हजार करोड़ आंकी गई थी.2016 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिफाईनरी का कार्य प्रारम्भ किया था अब रिफाईनरी की लागत बढ़ कर करीब 74 हजार हो गई है.

रिफाईनरी में लोगों से मुलाकात करते हुए सीएम.

95 प्रतिशत काम हो चुका है पूरा

इस रिफाईनरी में  क्रूड/वैक्यूम डिस्टीलेशन यूनिट और डिलेड कॉकर यूनिट का करीब 94 प्रतिशत, हाइड्रोजन जनरेशन यूनिट और डीजल हाइड्रोजन यूनिट का 98 प्रतिशत से अधिक और वीजीओ-एचडीटी यूनिट आदि का काम 94 फीसदी से अधिक काम हो चुका है. रिफाईनरी की कुल दस यूनिट है जिसका निर्माण कार्य तेजी से जारी है.

Advertisement

रिफाइनरी समीक्षा बैठक में HPCL के चेयरमैन सहित उच्च अधिकारियों के नहीं पहुंचने पर सीएम ने नाराजगी जाहिर की. वही रिफाईनरी निर्माण में देरी बरतने वाली कंपनियों को भी कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए. रिफाईनरी में हो रही चोरियों मामले में सीएम ने सख्ती बरतने के निर्देश दिए सीएम ने आईजी विकास कुमार को कानून व्यवस्था के लिए निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें- राजस्थान में बढ़ाई गई ट्रांसफर-पोस्टिंग की डेडलाइन, अब 15 जनवरी तक चलेगी तबादले की प्रक्रिया