एक स्टेज पर सीएम भजनलाल शर्मा और किरोड़ी लाल मीणा, तस्वीर से सियासी संदेश

राजस्थान की राजनीति में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और कृषि एवं आपदा प्रबंधन मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के बीच बेहतर होते सियासी रिश्तों की तस्वीर दिखी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
किरोड़ी लाल मीणा और भजनलाल शर्मा

Bhajan Lal Sharma and Kirodi Lal Meena: राजस्थान में बीजेपी के अंदर सियासी तस्वीर काफी समय से बदलती हुई दिख रही थी, जब किरोड़ी लाल मीणा बगावत के मूड में दिख रहे थे. उनके बयान जो साफ कर रहे थे कि वह सीएम भजनलाल शर्मा के उलट चल रहे हैं. इतना ही नहीं इस्तीफे के बाद सीएम की चुप्पी और दूसरी ओर किरोड़ी लाल मीणा की कार्रवाई. अलग कहानी कह रही थी. लेकिन इन दिनों सियासी तस्वीर बदलते दिख रही है. जहां लगातार किरोड़ी लाल मीणा सीएम भजनलाल शर्मा की तारीफ कर रहे हैं. वहीं अब एक तस्वीर भी सामने आई है जो सियासी संदेश दे रही है.

हवाई सर्वेक्षण में साथ-साथ

दरअसल, राजस्थान की राजनीति में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और कृषि एवं आपदा प्रबंधन मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के बीच बेहतर होते सियासी रिश्तों की तस्वीर सोमवार को उस समय नज़र आई. जब मुख्यमंत्री सवाई माधोपुर जिले के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों के दौरे पर पहुंचे तो किरोड़ी लाल मीणा उनके साथ मौजूद थे. दोनों नेताओं ने एक साथ हवाई सर्वेक्षण किया, स्थानीय लोगों से संवाद किया और अधिकारियों को राहत कार्यों के निर्देश दिए.

Advertisement

मुख्यमंत्री ने चकेरी, जड़ावता, मैनपुरा, धनौली और खण्डार क्षेत्र की क्षतिग्रस्त बोदल पुलिया सहित कई इलाकों का जायज़ा लिया. इस दौरान उन्होंने कृषि एवं आपदा मंत्री से फीडबैक लेकर राहत कार्यों की समीक्षा की.

Advertisement

मतभेद हो चुके हैं खत्म

हाल ही में NDTV से बातचीत में किरोड़ी लाल मीणा ने कहा था कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ उनके रिश्ते हमेशा से सकारात्मक रहे हैं. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जो कुछ मुद्दों को लेकर प्रचारित मतभेद थे वे अब पूरी तरह खत्म हो चुके हैं. मीणा ने मुख्यमंत्री की कार्यशैली और सरकार के फैसलों की भी सराहना की थी.

Advertisement

राजनीतिक जानकारों का मानना है कि दोनों नेताओं की यह एकजुटता भाजपा के लिए सकारात्मक संकेत है और इससे पार्टी को आंतरिक गुटबाज़ी से उबरने में मदद मिल सकती है. साथ ही आगामी निकाय और पंचायत चुनावों में भी पॉजिटिव असर देखने को मिल सकता है.

यह भी पढ़ेंः 'झालावाड़ में 7 बच्चे मर गए, राजकुमार रोत DJ बजवाकर स्वागत करवा रहे' कांग्रेस का BAP पर निशाना