विज्ञापन

एक स्टेज पर सीएम भजनलाल शर्मा और किरोड़ी लाल मीणा, तस्वीर से सियासी संदेश

राजस्थान की राजनीति में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और कृषि एवं आपदा प्रबंधन मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के बीच बेहतर होते सियासी रिश्तों की तस्वीर दिखी.

एक स्टेज पर सीएम भजनलाल शर्मा और किरोड़ी लाल मीणा, तस्वीर से सियासी संदेश
किरोड़ी लाल मीणा और भजनलाल शर्मा

Bhajan Lal Sharma and Kirodi Lal Meena: राजस्थान में बीजेपी के अंदर सियासी तस्वीर काफी समय से बदलती हुई दिख रही थी, जब किरोड़ी लाल मीणा बगावत के मूड में दिख रहे थे. उनके बयान जो साफ कर रहे थे कि वह सीएम भजनलाल शर्मा के उलट चल रहे हैं. इतना ही नहीं इस्तीफे के बाद सीएम की चुप्पी और दूसरी ओर किरोड़ी लाल मीणा की कार्रवाई. अलग कहानी कह रही थी. लेकिन इन दिनों सियासी तस्वीर बदलते दिख रही है. जहां लगातार किरोड़ी लाल मीणा सीएम भजनलाल शर्मा की तारीफ कर रहे हैं. वहीं अब एक तस्वीर भी सामने आई है जो सियासी संदेश दे रही है.

हवाई सर्वेक्षण में साथ-साथ

दरअसल, राजस्थान की राजनीति में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और कृषि एवं आपदा प्रबंधन मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के बीच बेहतर होते सियासी रिश्तों की तस्वीर सोमवार को उस समय नज़र आई. जब मुख्यमंत्री सवाई माधोपुर जिले के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों के दौरे पर पहुंचे तो किरोड़ी लाल मीणा उनके साथ मौजूद थे. दोनों नेताओं ने एक साथ हवाई सर्वेक्षण किया, स्थानीय लोगों से संवाद किया और अधिकारियों को राहत कार्यों के निर्देश दिए.

मुख्यमंत्री ने चकेरी, जड़ावता, मैनपुरा, धनौली और खण्डार क्षेत्र की क्षतिग्रस्त बोदल पुलिया सहित कई इलाकों का जायज़ा लिया. इस दौरान उन्होंने कृषि एवं आपदा मंत्री से फीडबैक लेकर राहत कार्यों की समीक्षा की.

मतभेद हो चुके हैं खत्म

हाल ही में NDTV से बातचीत में किरोड़ी लाल मीणा ने कहा था कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ उनके रिश्ते हमेशा से सकारात्मक रहे हैं. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जो कुछ मुद्दों को लेकर प्रचारित मतभेद थे वे अब पूरी तरह खत्म हो चुके हैं. मीणा ने मुख्यमंत्री की कार्यशैली और सरकार के फैसलों की भी सराहना की थी.

राजनीतिक जानकारों का मानना है कि दोनों नेताओं की यह एकजुटता भाजपा के लिए सकारात्मक संकेत है और इससे पार्टी को आंतरिक गुटबाज़ी से उबरने में मदद मिल सकती है. साथ ही आगामी निकाय और पंचायत चुनावों में भी पॉजिटिव असर देखने को मिल सकता है.

यह भी पढ़ेंः 'झालावाड़ में 7 बच्चे मर गए, राजकुमार रोत DJ बजवाकर स्वागत करवा रहे' कांग्रेस का BAP पर निशाना

    Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

    फॉलो करे:
    Close