राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचने वाली भीलवाड़ा की बेटी अश्विनी बिश्नोई से मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने अश्विनी बिश्नोई के साथ मुलाकात की तस्वीर एक्स पर शेयर पर शेयर करते हुए विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी. मुख्यमंत्री के अलावा डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने भी अश्विनी बिश्नोई से मुलाकात की है.
मुख्यमंत्री भजनलाल ने एक्स पर लिखा कि वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप (अंडर-17) में स्वर्ण पदक जीतकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भीलवाड़ा की बेटी अश्विनी बिश्नोई ने देश को गौरवान्वित किया है. वहीं, प्रेमचंद बैरवा ने भी सिविल लाइंस स्थित राजकीय आवास में अश्विनी बिश्नोई से मुलाकात करके बधाई दी.
डिप्टी सीएम ने कहा कि आज अंडर-17 की 65 किलो वर्ग में पाँचों मुकाबलों में बिना एक भी अंक दिए गोल्ड मेडल जीतकर उन्होंने न सिर्फ प्रदेश, बल्कि पूरे देश का मान बढ़ाया है. मज़दूर परिवार से निकलकर विश्व पटल पर तिरंगा लहराने वाली बेटी अश्विनी वास्तव में नवयुवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं. उनकी यह सफलता दिखाती है कि संकल्प, परिश्रम और समर्पण से कोई भी शिखर अजेय नहीं.
बता दें कि अश्विनी बिश्नोई ने एथेंस में अंडर 17 वर्ल्ड कुश्ती चैम्पियनशिप के 65 किलो भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीता है. इस जीत के साथ ही अश्विनी वर्ल्ड कुश्ती चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाली प्रदेश की प्रथम महिला पहलवान बनी है.
यह भी पढे़ं-