
Rajasthan News: राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने शनिवार को सचिवालय में विधाधर नगर विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की. इस बैठक में नगर निगम, जयपुर विकास प्राधिकरण, जलदाय विभाग, मेडिकल, मेट्रो, एनएचएआई, पीडब्ल्यूडी, शिक्षा, वन विभाग और आरआईआईसीओ जैसे कई विभागों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए. उपमुख्यमंत्री ने सभी विभागों को जनता की समस्याओं का तुरंत समाधान करने और समयबद्ध तरीके से काम पूरा करने के सख्त निर्देश दिए.
बारिश की समस्याओं पर विशेष ध्यान
बैठक में बारिश के कारण होने वाली परेशानियों जैसे जलभराव, सड़कों का टूटना, सीवर लाइन की खराबी, नालों की सफाई और जल निकासी जैसे मुद्दों पर गहन चर्चा हुई.
दिया कुमारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी वार्डों और मुख्य सड़कों पर तुरंत सफाई का काम शुरू किया जाए. उन्होंने कहा कि जनता को बारिश के मौसम में किसी भी तरह की परेशानी नहीं झेलनी पड़े, इसके लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएं.
लंबित योजनाओं पर जोर
उपमुख्यमंत्री ने उन योजनाओं की स्थिति जानने के लिए कहा जो अभी तक पूरी नहीं हुई हैं. इनमें स्ट्रीट लाइट्स लगाना, सामुदायिक भवनों का निर्माण, सीवर लाइन शिफ्टिंग, सड़क निर्माण, नालों की सफाई, स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों की मरम्मत और स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े कार्य शामिल हैं. उन्होंने अधिकारियों से इन योजनाओं की ताजा स्थिति जल्द प्रस्तुत करने और काम शुरू करने को कहा है.
प्रमुख क्षेत्रों के विकास पर चर्चा
बैठक में नाड़ी फाटक, सीतावाली फाटक, हसनपुरा घाटी, अम्बाबाड़ी सब्जी मंडी, वीकेआई क्षेत्र, नीवास रोड, सीकर रोड, सूरज नगर और गोकुल विहार जैसे इलाकों में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई. इन क्षेत्रों में आने वाली अड़चनों को दूर करने के लिए भी उपमुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तुरंत कदम उठाने के निर्देश दिए.
जनता की समस्याओं में लापरवाही नहीं
दिया कुमारी ने साफ शब्दों में कहा, “जनता की समस्याओं को हल करने में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी. सभी विभाग मिलकर काम करें और सुनिश्चित करें कि लोगों को जल्द से जल्द राहत मिले.” उन्होंने यह भी कहा कि जिन योजनाओं को बजट में मंजूरी मिल चुकी है, उनकी प्रगति की जानकारी अगली बैठकों में दी जाए.
यह भी पढ़ें- VIDEO: बारां में बोलेरो ने मचाया कहर, झालावाड़ में ट्रक ने कार को कुचला; दो दर्दनाक सड़क हादसे में कई घायल