
Rajasthan News: राजस्थान के बारां और झालावाड़ जिले में गुरुवार को दो भयानक सड़क हादसे हुए. जिसमें बारां में सुबह मेलीखेड़ी रोड पर एक तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी ने सड़क पर चल रहे कई राहगीरों को टक्कर मार दी. वहीं दूसरे हादसे में झालावाड़ अनियंत्रित ट्रक ने लापरवाही से चलाते हुए एक खड़ी कार को जोरदार टक्कर मार दी. दोनों हादसों में करीब दर्जन भर लोग घायल हो गए.
गाड़ी छोड़कर भागा चालक
बारां में घायलों को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. कोतवाली थाना अधिकारी योगेश चौहान ने बताया कि बोलेरो चालक नशे की हालत में गाड़ी चला रहा था. टक्कर मारने के बाद चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने बोलेरो को अपने कब्जे में ले लिया है और आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है.
बारां: मेलीखेड़ी रोड पर बड़ा हादसा, बोलेरो ने कई लोगों को मारी टक्कर#RajasthaNews | #RoadAccident pic.twitter.com/Lk3evyVumU
— NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) August 2, 2025
पुलिस के मुताबिक, गाड़ी का रजिस्ट्रेशन किसके नाम है, यह जानकारी आरटीओ से निकाली जाएगी. आरोपी की पहचान होने के बाद उसे जल्द गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस हादसे ने इलाके में दहशत फैला दी है. स्थानीय लोगों ने मांग की है कि सड़कों पर तेज रफ्तार और नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो.
ट्रक ने कार को मारी टक्कर
दूसरी ओर, झालावाड़ के कोटा रोड पर नेशनल हाइवे के झिरनिया घाटी मोड़ पर हुए हादसे में कार सवार छह लोग घायल हो गए. घायलों में अब्दुल रहीम (65), अब्दुल रफीक (77), अब्दुल हाफिज (50), शकीला (65), मकसुदी और रुकैया (60) शामिल हैं. ये सभी लोग झालावाड़ के रैन बसेरा इलाके के रहने वाले हैं.
जांच में जुटी पुलिस
परिजनों ने बताया कि ये लोग कोटा जिले के सुकेत में एक गमी के कार्यक्रम में गए थे. वापसी के दौरान यह हादसा हुआ. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को झालावाड़ के एसआरजी अस्पताल ले जाया गया. सभी घायलों का इलाज चल रहा है. कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें- जोधपुर आ रही वंदे भारत ट्रेन हादसे का शिकार, ऊंट के टक्कर से इंजन के आगे का हिस्सा टूटा