
Rajasthan News: गुजरात के साबरमती से जोधपुर आ रही वंदे भारत ट्रेन (12462) शुक्रवार को हादसे का शिकार हो गई. जानकारी के अनुसार, वंदे भारत ट्रेन से फालना स्टेशन के पास दो ऊंट टकरा गए. जिससे ट्रेन का नोज़कॉन (nose cone) क्षतिग्रस्त हो गया. ऊंट के टकराने से ट्रेन का वाइपर कवर भी टूट गया. इसके अलावा मेन विंडो ग्लास में भी क्रैक आ गया. हादसे के बाद करीब 20 मिनट तक फालना स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन खड़ी रही.
रात में ही ट्रेन की हुई मरम्मत
बाद में जोधपुर स्थित रखरखाव डिपो में पहुंचने के बाद वंदे भारत को की मरम्मत की गई और नया नोज कवर व वाइपर कवर बदला गया. रेलवे की मेंटनेंस टीम ने रात में ही वंदे भारत ट्रेन का मरम्मत किया, जिससे ट्रेन को अगले दिन सुबह शेड्यूल्ड समय सारणी के अनुसार ट्रेन का संचालन भी हो सका.
जानकारी के मुताबिक, वन्दे भारत एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 12462) 01 अगस्त (शुक्रवार) को जोधपुर आ रही थी. इसी दौरान पाली जिले के फालना के पास नाना और मोरीबेरा स्टेशन के बीच (किमी संख्या 528/16) स्थित गोलाई में अचानक दो ऊंट ट्रैक के बीच आ गए.

मरम्मत के बाद साबरमती जोधपुर वंदे भारत ट्रेन
ट्रेन से टकराने से दोनों ऊंट की मौत
उधर ऊंट के टकराने से वंदे भारत ट्रेन के इंजन का आगे का हिस्सा (रैक) टूट गया. ट्रैक पर चारों ओर खून बिखर गया. वंदे भारत ट्रेन से टकराने पर दोनों ऊंटों की मौके पर ही मौत हो गई. इस दौरान हादसे के बाद करीब 20 मिनट तक वंदे भारत एक्सप्रेस खड़ी रही. बाद में रात में ट्रेन की मरम्मत कर दी गई. रेलवे पुलिस हादसे की जांच में जुटी हुई है.
यह भी पढे़ं-
जब ट्रेन की लेटलतीफी ने बाकि राज्यों को किया परेशान, राजस्थान ने बना दिया नया रिकॉर्ड!
Train Cancelled: राजस्थान से दिल्ली जाने वाली कई ट्रेन 29 जुलाई तक रद्द, कई का रूट बदला; देखें लिस्ट