Rajasthan News: बीते 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सरकार एक के बाद एक सुरक्षा के कदम उठा रही है. सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे में भारत छोड़ने का आदेश दिया था. राजस्थान में भी वीजा पर आए पाकिस्तानी नागरिकों को वापस उनके देश भेजने के लिए कार्रवाई शुरू की. अब राजस्थान में बांग्लादेशी नागरिकों को उनके देश भेजने के लिए अभियान चलाया जाएगा. इसके लिए भजनलाल सरकार ने अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों को चिह्नित करने के निर्देश दिए हैं.
अभियान चलाने के निर्देश
मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित हाई लेवट मीटिंग में सीएम भजनलाल ने राजस्थान में रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए. उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्य की सुरक्षा, और सामाजिक समरसता को प्रभावित करने वाले ऐसे तत्वों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि चिन्हित अवैध बाग्लादेशियों को चिन्हित कर उन्हें जल्द से जल्द डिपोर्ट किया जाए. बैठक में गृह विभाग, पुलिस, खुफिया एजेंसियों और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री ने निर्देशित किया कि अभियान के तहत संदिग्ध बस्तियों में विशेष तलाशी और सत्यापन अभियान चलाया जाए.
'निर्दोष को परेशान न किया जाए'
उन्होंने यह भी कहा कि इस काम में स्थानीय नागरिकों की भी सहभागिता सुनिश्चित की जाए, ताकि किसी निर्दोष व्यक्ति को परेशान न किया जाए और अवैध तत्वों की पहचान में सहूलियत हो. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट किया कि राज्य सरकार इस मुद्दे पर ‘जीरो टॉलरेंस' की नीति अपनाएगी और सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा.
यह भी पढ़ें-
राजस्थान में जातिगत जनगणना से किसका होगा फायदा? जानें सामाजिक और सियासी असर