विज्ञापन

मोदी सरकार का देश में जातिगत जनगणना करवाने का फैसला, राजस्थान के कांग्रेस और भाजपा के नेताओं ने क्या कहा ?

राजस्थान भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि सरकार पहले से जनगणना करवा रही थी, उसमें एक कॉलम जाति का भी जुड़ जाएगा. कई पार्टियां माँग कर रही थी केंद्र सरकार ने सही फ़ैसला किया है

मोदी सरकार का देश में जातिगत जनगणना करवाने का फैसला, राजस्थान के कांग्रेस और भाजपा के नेताओं ने क्या कहा ?

केंद्रीय कैबिनेट की बुधवार को हुई बैठक में मोदी सरकार ने देश में जाति जनगणना करवाने का फैसला लिया है. विपक्षी दलों की तरफ से लंबे समय से इसकी मांग की जा रही थी. कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार सरकार पर इसे लेकर हमलावर थे. बताते चलें कि भारत में जाति जनगणना की मांग काफी पुरानी रही है. 

कांग्रेस और आरजेडी कह रही है कि सरकार को हमारी मांग के सामने झुकना पड़ा है. राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि जाति जनगणना का निर्णय राहुल गांधी जी के न्याय संकल्प की देश में गूंज और कांग्रेस की नीति की जीत है.

कांग्रेस 50% आरक्षण की दीवार हटाएगी-डोटासरा 

डोटासरा ने कहा कि, जाति जनगणना न्याय दिलाएगी कांग्रेस 50% आरक्षण की दीवार हटाएगी. लोकसभा में नेता विपक्ष श्री राहुल गांधी जी की दूरदृष्टि और न्याय के संकल्प ने आज देश में दो तिहाई वंचित आबादी की तरक्की के लिए न्याय की नींव रखी है. आखिरकार केंद्र की मोदी सरकार को राहुल जी की जाति जनगणना की बात माननी पड़ी. राहुल जी ने सड़क से संसद तक मुखरता से जाति जनगणना का मुद्दा उठाया है, जिसके सामने भाजपा को झुकना पड़ा.

उन्होंने कहा, ''अब केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनते ही आरक्षण पर 50% की लिमिट हटेगी और आबादी के अनुपात में हिस्सेदारी मिलेगी. क्योंकि देश में सामाजिक न्याय, वंचितों की भागीदारी और उनका प्रतिनिधत्व सुनिश्चित करने के लिए जाति जनगणना जरूरी है.''

केंद्र सरकार ने सही फ़ैसला किया है- राठौड़ 

राजस्थान भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि सरकार पहले से जनगणना करवा रही थी, उसमें एक कॉलम जाति का भी जुड़ जाएगा. कई पार्टियां माँग कर रही थी केंद्र सरकार ने सही फ़ैसला किया है

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि सामाजिक ताने-बाने को ध्यान में रखकर संविधान में स्पष्ट व्यवस्था के मद्देनजर ये फैसला लिया गया है. केंद्रीय मंत्री वैष्णव ने कहा कि 1947 से जाति जनगणना नहीं की गई. मनमोहन सिंह ने जाति जनगणना की बात कही थी. कांग्रेस ने जाति जनगणना की बात को केवल अपने फायदे के लिए इस्तेमाल किया है.

यह भी पढ़ें - अलवर के सिलीसेढ़ में 2 दिन के भीतर हुई 6 लोगों की संदिग्ध मौत, प्रशासन ने अब तक क्या बताया ?

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close