
Rajasthan Weather: राजस्थान में इस साल मानसून ने बीते 69 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जिससे जहां एक ओर दूर-दराज के इलाकों में अच्छी पैदावार की उम्मीद जगी है, वहीं शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, जुलाई में औसत 285 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो सामान्य से 77% अधिक है. इससे पहले, वर्ष 1956 में 308 मिमी की रिकॉर्ड बारिश हुई थी.
नदियां उफान पर, पार्वती बांध के गेट खुले
लगातार हो रही बारिश के कारण प्रदेश की नदियां उफान पर हैं, जिससे कई गांवों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. पार्वती बांध के चार गेट खोले जाने के बाद हालात और भी गंभीर हो गए हैं, जिसके चलते सेना को बचाव अभियान (रेस्क्यू ऑपरेशन) के लिए बुलाया गया है.
शुक्रवार को येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने शुक्रवार को 6 जिलों में मध्यम से तेज बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जिसके तहत जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर झुंझुनू, चूरू, सीकर बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, नागौर आसपास के क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा / आकाशीय बिजली और कहीं-कहीं पर तेज़ हवा ( 20-30 kmph ) की संभावना है. जबकि बाकी हिस्सों में हल्की बारिश का अनुमान है.
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) August 1, 2025
पिछले 24 घंटों में हुई बारिश
पिछले 24 घंटों में धौलपुर, भीलवाड़ा, नागौर, जयपुर, अलवर, सवाई माधोपुर, झुंझुनूं और चित्तौड़गढ़ जैसे कई जिलों में हल्की से भारी बारिश दर्ज की गई है. सबसे ज्यादा बारिश धौलपुर के सरमथुरा में 123 मिमी और झुंझुनूं के बिसाऊ में 100 मिमी हुई.
तापमान में गिरावट और नमी में बढ़ोतरी
मौसम विभाग की डेली डाटा रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को जैसलमेर में अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस और सिरोही में न्यूनतम तापमान 20.1 डिग्री सेल्सियस रहा। राज्य के अधिकांश हिस्सों में हवा में नमी (आर्द्रता) 70 से 100 प्रतिशत के बीच दर्ज की गई, जिससे मौसम में ठंडक बनी हुई है.
2 अगस्त से थम सकता है बारिश का दौर
मौसम केंद्र जयपुर ने 1 अगस्त को शेखावाटी क्षेत्र और बीकानेर संभाग में मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई है। हालांकि, 2 अगस्त से अधिकांश भागों में भारी बारिश से राहत मिलने की उम्मीद है. 3 से 6 अगस्त के बीच भरतपुर और जयपुर संभाग में कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. विभाग ने अगस्त महीने में जयपुर, अजमेर, कोटा, भरतपुर और बीकानेर में सामान्य से अधिक बारिश होने का भी अनुमान लगाया है.
यह भी पढ़ें: राजस्थान में बारिश ने तोड़ा 69 साल का रिकॉर्ड, 1956 में बना था वर्षा का यह रिकॉर्ड