
Rajasthan Record Rain 2025: राजस्थान में मानसून की बारिश अब आफत बन रही है. दूर-दराज इलाकों में बारिश से अच्छी पैदावार के संकेत हैं, लेकिन शहरी इलाकों में मानसून की बारिश अब कहर बरपा रहा है. वहीं राजस्थान में अब बारिश सात दशक पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ डाला है. राजस्थान में जुलाई 2025 ने बारिश के पुराने रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, इस बार जुलाई में औसतन 285 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई जो कि लंबी अवधि के औसत 161.4 मिमी से 77% अधिक है. यह बीते 69 वर्षों में राज्य की दूसरी सबसे अधिक बरसात मानी जा रही है.
इससे पहले जुलाई माह में सर्वाधिक औसत वर्षा का रिकॉर्ड वर्ष 1956 में 308 मिमी दर्ज किया गया था. जुलाई 2025 अब इस सूची में दूसरे स्थान पर आ गया है.
विशेषज्ञों के मुताबिक इस बार मानसून की गति और गहराई दोनों असामान्य रूप से तीव्र रही. बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से उठे सघन मानसून सिस्टम ने राज्यभर में व्यापक असर डाला. कई जिलों में सामान्य से दोगुनी तक वर्षा दर्ज की गई.
6 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने अगस्त में भी मानसून की सक्रियता जारी रहने के संकेत दिए हैं. लगातार बारिश के कारण कई क्षेत्रों में जलभराव और बाढ़ जैसी स्थिति भी उत्पन्न हुई है. मौसम केंद्र जयपुर ने शुक्रवार को 6 जिलों में मध्यम से तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. शेष राजस्थान में मौसम शुष्क रहने और कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. धौलपुर जिले में चंबल नदी खतरे के निशान से करीब 12 मीटर ऊपर बह रही है. निचले इलाकों में पानी भरने से कई बस्तियां डूब गई हैं, जिसके चलते रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए सेना को बुलाया गया है. पार्वती बांध के चार गेट खोले गए हैं जिससे आसपास के क्षेत्रों में और जल स्तर बढ़ने की आशंका है.
मौसम केंद्र जयपुर ने 31 जुलाई को शाम 7:45 बजे आगामी तीन घंटों के लिए तात्कालिक चेतावनी जारी की है.
बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर, अजमेर, अलवर और आसपास के क्षेत्रों में तेज बारिश, अंधड़ (30–50 किमी/घंटा), बिजली गिरने और आकाशीय गर्जना की आशंका है.
श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, भरतपुर, सीकर, चूरू, झुंझुनूं, नागौर, जयपुर, सवाई माधोपुर समेत अन्य क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश, बिजली गिरने और 20–30 किमी/घंटा की तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है.
यह भी पढ़ेंः Rajasthan School Closed: राजस्थान में कई जिलों में 2 अगस्त तक स्कूल बंद करने के जारी हुए आदेश