Rajasthan AQI: राजधानी दिल्ली में न केवल प्रदूषण के सारे रिकॉर्ड टूट रहे हैं, बल्कि दिल्ली के आसपास के शहरों में भी इसका असर देखने को मिल रहा है. दिल्ली से सटे नोएडा, गाजियाबाद, हरियाणा के साथ जयपुर में इसका असर दिखने लगा है. राजस्थान की राजधानी जयपुर में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 200 के पार दर्ज किया गया है. बुधवार रात 10 बजे 201 AQI दर्ज किया गया है. वहीं जयपुर के ही अलग-अलग हिस्सों में और ज्यादा AQI दर्ज किया गया है. सबसे ज्यादा गोपालबाड़ी में 264 AQI दर्ज किया गया है. जबकि चित्रकूट में 211 AQI दर्ज किया गया.
जयपुर शहर के अलग-अलग हिस्सों की बात करें तो आदर्श नगर में 201 AQI, अग्रसेन हाउसिंग सोसायटी क्षेत्र में 195 AQI, चित्रकूट में 211 AQI, गोपालबाड़ी में 264 AQI, पुलिस कमिश्नर रेट के पास 191 AQI, शास्त्री नगर में 191 AQI, सुभाष कॉलोनी में 201 AQI और विद्याधर नगर में 165 के स्तर पर AQI दर्ज किया गया.
भिवाड़ी में AQI 300 के पार
प्रदेश के प्रमुख शहरों की एयर क्वालिटी इंडेक्स की बात की जाए तो सबसे ज्यादा भिवाड़ी में 300 से ज्यादा AQI दर्ज किया गया है. भिवाड़ी में 358, माउंट आबू में 153, अजमेर में 144, अलवर में 208, भीलवाड़ा में 294, चित्तौड़गढ़ में 277, चूरू में 232, श्रीगंगानगर में 344, के स्तर पर एक AQI दर्ज किया गया.
प्रदेश के प्रमुख शहरों में श्रीगंगानगर और भिवाड़ी तो दिल्ली जैसे हालात दिखा रहे हैं. यहां सांस लेना भी दूभर माना जा रहा है. राजस्थान के प्रमुख शहरों में सबसे अच्छी हवा की बात कर ले तो बीकानेर दौसा और फलोदी इसमें शामिल माने जा सकते हैं. स्टैंडर्ड पैमाने की बात करें तो यहां की हालत भी बेहतर तो नहीं है लेकिन दूसरे शहरों के मुकाबले कुछ हद तक ठीक मानी जा सकती है.
राजस्थान में मौसम का अपडेट
पिछले 24 घंटे में अधिकतम तापमान बाड़मेर में 20 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान नागौर में सबसे कम 3.7 डिग्री दर्ज किया गया. पिछले 24 घंटे में राज्य में औसत न्यूनतम तापमान सामान्य रहा. जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से ज्यादा रहा. अगले एक सप्ताह मौसम शुष्क रहने के साथ शीत लहर से राहत जारी रहने की संभावना है. हालांकि 19 दिसंबर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी–पश्चिमी राजस्थान को प्रभावित कर सकता है, जिसके असर से इस हिस्से में आंशिक बादल छाए रहेंगे. न्यूनतम तापमान सामान्य रहेगा. सुबह के समय हल्के से मध्य कोहरा छाया रहने की संभावना है.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान ड्रग कंट्रोल विभाग की कार्रवाई, घटिया गुणवत्ता वाले 5 दवाइयों की बिक्री पर रोक