
India Vice President election Date: हाल ही में जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति पद से अचानक इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद उपराष्ट्रपति पद पर चुनाव का इंतजार किया जा रहा है. जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई को उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को लेटर लिखा था. वहीं दूसरे ही दिन उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया गया. हालांकि उपराष्ट्रपति पद से धनखड़ के इस्तीफे के बाद देश में अलग-अलग अफवाएं और सियासत शुरू हो गई. लेकिन जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा देने की बात कही थी. वहीं अब इस उपराष्ट्रपति पद पर चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है.
1 अगस्त को चुनाव आयोग की ओर उपराष्ट्रपति पद के चुनाव का पूरा शेड्यूल जारी किया गया है. इसके तहत 7 अगस्त से उपराष्ट्रपति पद के लिए नोमिनेशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. वहीं बताया गया है कि 9 सितंबर को उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए जरूरत पड़ी तो वोटिंग होगी और उसी दिन नतीजे भी घोषित कर दिए जाएंगे.

नोमिनेशन की तारीख- 7 अगस्त
नोमिनेशन की आखिरी तारीख- 22 अगस्त
नाम वापस लेने की तारीख- 25 अगस्त
वोटिंग की तारीख- 9 सितंबर
वोटिंग की टाइमिंग- सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक
नतीजे घोषित करने की तारीख- 9 सितंबर