Rajasthan News: देश में इस समय भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव और कृष्ण जन्माष्टमी के पवित्र पर्व की तैयारियां चल रही है. वहीं इस अवसर पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेशवासियों को दिल से बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने इस खास मौके पर सभी से प्रेम, एकता और भाईचारे के साथ उत्सव मनाने की अपील की है.
भगवान कृष्ण के उपदेश हैं प्रेरणा का स्रोत
मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण के उपदेश आज भी हर व्यक्ति के लिए मार्गदर्शक हैं. उनके जीवन से हमें बिना स्वार्थ के कर्म करने, अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने और जरूरतमंदों की मदद करने की सीख मिलती है. भगवान कृष्ण का जीवन सत्य, धर्म और कर्म का अनूठा संगम है, जो हमें हर कठिनाई में सही रास्ता दिखाता है.
प्रदेश की प्रगति के लिए लें संकल्प
शर्मा ने प्रदेशवासियों से आह्वान किया कि वे इस पावन पर्व पर भगवान कृष्ण के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाएं. उन्होंने कहा कि हमें मिलकर राजस्थान को प्रगति और विकास के पथ पर आगे ले जाना है. मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को समाज के उत्थान और देश की उन्नति में अपनी भूमिका निभानी चाहिए.
उत्सव के साथ लें प्रेरणा
मुख्यमंत्री ने कामना की कि यह पर्व सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लाए. उन्होंने कहा कि कृष्ण जन्माष्टमी का यह अवसर हमें एकजुट होकर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रेरित करता है. आइए, हम सब मिलकर भगवान श्रीकृष्ण के दिखाए मार्ग पर चलें और राजस्थान को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएं.
यह भी पढ़ें-
Shahrukh Khan: स्वतंत्रता दिवस पर शाहरुख खान ने बेटे के साथ शेयर की खास तस्वीर, दिया ये संदेश