सीएम भजनलाल शर्मा ने ओम बिरला समेत कई केंद्रीय मंत्रियों से की मुलाकात, जानें किन मुद्दों पर दिल्ली में हुई बात

सीएम भजनलाल शर्मा ने दिल्ली में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव से मुलाकात की. इसके अलावा एमपी सीएम मोहनलाल यादव, उत्तारखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी से भी मिले.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

CM Bhajan Lal Sharma: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बुधवार (26 जून) को नई दिल्ली पहुंचे. यह दिन बेहद खास था क्योंकि राजस्थान के कोटा से सांसद ओम बिरला को लोकसभा सदन में अध्यक्ष चयनित किया गया. यह लगातार दूसरी बार है जब ओम बिरला लोकसभा अध्यक्ष नियुक्त किये गए. वहीं ओम बिरला के लोकसभा अध्यक्ष बनने पर सीएम भजनलाल शर्मा ने खुद उनसे मुलाकात कर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी. इस दौरान सीएम के साथ सीपी जोशी, राजेंद्र राठौड़, हीरालाल नागर भी मौजूद थे. हालांकि, ओम बिरला से मुलाकात के बाद सीएम ने अन्य कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की.

सीएम भजनलाल शर्मा ने दिल्ली में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव से मुलाकात की. इसके अलावा एमपी सीएम मोहनलाल यादव, उत्तारखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी से भी मिले.

Advertisement

रेल परियोजना पर चर्चा

सीएम भजनलाल शर्मा ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की. रेल मंत्री से मिलकर उन्होंने राजस्थान में रेलवे परियोजनाओं और रेल कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने पर चर्चा की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेश में रेलवे स्टेशनों के विस्तार, आरओबी-आरयूबी निर्माण, रेल लाइनों के दोहरीकरण रेलवे के आधारभूत ढांचों के विकास कार्यों की सौगात पर आभार व्यक्त किया. इन परियोजनाओं के विकास कार्यों में तेजी लाने का आग्रह भी किया.

Advertisement

राजस्थान में पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन पर चर्चा

मुख्यमंत्री ने नई दिल्ली में केन्द्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव से भेंट कर पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन के राज्य से संबंधित विषयों पर विस्तारपूर्वक बातचीत की. मुख्यमंत्री ने प्रदेश में पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन की दिशा में राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी. इस कार्य में केन्द्र सरकार की ओर से मिल रही हर संभव मदद के लिए यादव का आभार व्यक्त किया. इस अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी उपस्थित रहे.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव की फिर उठी मांग, पहले छात्रसंघ अध्यक्ष ने CM शर्मा को लिखी ये चिट्ठी