Women's day 2025: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने महिला दिवस के उपलक्ष्य में "नारी तू नारायणी" कार्यक्रम के तहत सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स महिलाओं से चर्चा की. इसमें प्रदेश की उन बेटियों को शामिल किया गया, जिन्होंने अपने हुनर से सोशल मीडिया और मीडिया जगत में नाम रोशन किया. इसका वीडियो आज 8 मार्च को रिलीज किया जाएगा. हालांकि इसका प्रोमो 4 मार्च को सीएम ने शेयर किया था. इस दौरान उन्होंने महिलाओं के विकास और नई योजनाओं के लिए बातचीत और सुझाव भी आमंत्रित किए गए.
मेवाड़ी बोली में बनाए हैं कई वीडियो
इनमें एक नाम नाथद्वारा (Nathdwara) की प्रतिभाशाली इंफ्लुएंसर जिगिशा जोशी का भी है. सोशल मीडिया पर लोकप्रियता की वजह से जिगिशा जोशी को मेवाड़ी बाई के नाम से भी जाना जाता है. मेवाड़ी (Mewari) से लगाव के चलते उन्होंने इसी बोली में कई वीडियो बनाए, जिन्हें लोगों ने खूब पसंद भी किया. इनकी वीडियोज पर मिलियन में व्यूज आते हैं, जबकि अकाउंट पर लाखों फॉलोअर्स हैं.
सोशल मीडिया अकाउंट पर 4 लाख फॉलोअर्स
नाथद्वारा की इस बेटी ने स्थानीय भाषा और संस्कृति को लोकप्रिय बनाने के लिए 'मेवाड़ी बाई' के किरदार के साथ काफी वीडियो बनाए हैं. जिगिशा जोशी ने राजस्थान में ही नहीं पूरे भारत में अपनी राजस्थानी भाषा से एक अलग पहचान बनाई है. वह राजस्थानी भाषा में वीडियोज़ बनाती हैं और उनके 4 लाख से अधिक फॉलोअर्स और 13 करोड़ से अधिक व्यूज़ हैं.
कई अवॉर्ड्स से भी सम्मानित की जा चुकी हैं जिगिशा
इसी उपलब्धि के चलते उन्हें साल 2021 में जिगीषा जोशी को मेवाड़ की लाड़ली और साल 2022 में वीमेन अचीवर इन सोशल मीडिया, वंडरवुमन 2022 और वुमन ऑफ सब्सटांस आदि अवॉर्ड भी मिल चुके हैं.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान में महिलाओं के लिए 8 मार्च को 24 घंटे रोडवेज बस यात्रा फ्री, लेकिन एक शर्त भी है लागू