सीएम भजनलाल शर्मा की मां की तबीयत बिगड़ी, भरतपुर से अचानक लाया गया जयपुर SMS अस्पताल

सीएम भजनलाल शर्मा की मां गोमती देवी की तबीयत अचानक खराब होने के बाद जयपुर SMS अस्पताल लाया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

CM Bhajan Lal Sharma Mother: सीएम भजनलाल शर्मा की मां की तबीयत खराब होने की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि सीएम भजनलाल शर्मा की मां गोमती देवी की अचानक तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद उन्हें तुरंत भरतपुर से जयपुर SMS अस्पताल लाया गया है. बता दें सीएम भजनलाल शर्मा के माता पिता भरतपुर ग्रामीण आवास पर ही रहते हैं. मां गोमती देवी को भरतपुर से जयपुर एंबुलेंस कार के जरिए लाया गया है.

सांस लेने में हो रही दिक्कत

भजनलाल शर्मा की मां गोमती देवी की अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्हें आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया. जानकारी के मुताबिक उन्हें सांस लेने में परेशानी आ रही थी. उन्हें आईसीयू में एडमिट कर एक चिकित्सक की टीम की निगरानी में उनका इलाज किया गया. उनकी हालत में  सुधार है. सूचना मिलते ही सीएम के छोटे पुत्र भरतपुर आरबीएम अस्पताल पहुंचे जहां एंबुलेंस की सहायता से दादी को जयपुर रैफर करवा कर साथ ले गए.

डॉ विवेक भारद्वाज ने बताया कि उनकी सीएम भजनलाल शर्मा की मां को पहले से थायराइड की मरीज है. रविवार सुबह उन्हें सांस लेने में दिक्कत आ रही थी जैसे ही सूचना मिली तो आरबीएम अस्पताल से मेडिकल की टीम जवाहर नगर स्थित आवास पर भेजी गई . जब उनकी हालत ज्यादा खराब होने लगी तो उन्हें आरबीएम अस्पताल लाया गया जहां मेरे निर्देशन में उनका इलाज शुरू किया औरआईसीयू में एडमिट किया. उसके बाद उनकी हालत में सुधार देखा गया.

सूचना मिलते ही सीएम भजनलाल शर्मा के छोटे पुत्र डॉ.कुणाल शर्मा भरतपुर पहुंचे. दादी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. देर शाम को दादी को जयपुर रैफर करवाकर के गए.

अप्रैल 2024 में भी बिगड़ी थी तबीयत

इसी साल अप्रैल 2024 में भी सीएम भजनलाल शर्मा की मां की तबयीत बिगड़ गई थी. उस वक्त भी उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, जिसके बाद उन्हें भरतपुर के ही RBM अस्पताल में आईसीयू में भर्ती किया गया था. उस वक्त भी उनके चेस्ट में ऑक्सीजन लेवल कम हो गया था. जिससे उनकी तबीयत खराब हो गई थी. हालांकि इलाज के बाद मां गोमती देवी की तबीयत ठीक हो गई थी.

Advertisement

अब एक बार फिर उनके चेस्ट में इंफेक्शन की शिकायत बतायी जा रही है और फिर से सांस लेने में तकलीफ की बात कही जा रही है. जयपुर पहुंचने के बाद उनका इलाज शुरू होगा. इसके बाद ही डॉक्टर उनके हेल्थ के बारे में अपडेट जारी करेंगे.

खबर अपडेट की जा रही है...

यह भी पढ़ेंः प्रयागराज में 2025 में कौन सा कुंभ लगने वाला है? कुंभ, अर्धकुंभ, पूर्णकुंभ या महाकुंभ; दूर करें कंफ्यूजन

Advertisement